What Is Tally | टैली क्या है और कैसे सीखें पूरी जानकारी

25 Min Read

टैली (Tally) क्या है और कैसे सीखें पूरी जानकारी, What Is Tally, Tally Full Course, Tally Knowledge,Tally Durations, Tally Fees, Tally Job,

टैली ( Tally ) क्या है और कैसे सीखें पूरी जानकारी

Tally (टैली) एक सबसे Popular Accounting Software है, जिसके द्वारा किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा किए गए सभी लेन-देन की जानकारी एकत्रित करके रखी जाती है। इसका उपयोग किसी भी व्यवसाय, कंपनी, बैंक या सरकारी कार्यालय के Accounting से जुड़े सभी कार्यों जैसे लेन-देन का रिकॉर्ड रखना, उसे मेंटेन करना, उसके डाटा को सुरक्षित रखना इन सभी कार्यों के लिए किया जाता है। तो अगर आप भी Tally Kya Hai अथवा What is Tally in Hindi के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख में मैंने टैली क्या है, टैली कोर्स कितने दिन का होता है और टैली का फुल फॉर्म क्या है इसकी पूरी जानकारी शेयर की है।

अगर आप Tally की जानकारी चाहते हैं कि Tally Kya Hota Hai, टैली कोर्स के फायदे क्या हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Tally Me Kya Kya Sikhaya Jata Hai और Tally Ka Use Kaha Hota Hai पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे, जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए और इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए।

Tally Kya Hai

Tally (Transactions Allowed in a Linear Line Yards) एक ऐसा सॉफ्टवेयर पैकेज है, जिसका उपयोग उपयोगकर्ता द्वारा, खातों का रिकॉर्ड रखने, हिसाब-किताब रखने और उसके व्यवस्थापन के लिए किया जाता है। टैली में जमा की गई राशि, निकाली गई राशि, उस खाते की पूर्ण जानकारी के साथ-साथ खातों के Pure Description की भी Entry की जाती है।

बैंकों में या किसी भी Business में पैसों के लेन-देन के हिसाब किताब रखने की Process को अकाउंटिंग कहते हैं। इस कार्य में टैली (Tally) Software का प्रयोग किया जाता है। किसी भी कंपनी के एकाउंटिंग का काम टैली सॉफ्टवेर के जरिए ही किया जाता है, जिसमें कंपनी के Accounts का रिकॉर्ड तैयार करना, डाटा का व्यवस्थापन अथवा मेन्टेन करना, कंपनी के डाटा को सुरक्षित रखना, GST Return भरना यह सभी कार्य टैली Software पर किए जाते हैं,साथ ही यह सिस्टम में गलत डाटा रिकॉर्ड होने से भी बचाता है।

टैली Learning

जबकि पुराने समय में एकाउंटिंग के सभी कार्य हाथो से लिखकर किये जाते है, जिन्हे कोई मुनीम अपने हाथो से पुरे लेखे जोखे को लिखकर एक बड़े रजिस्टर में संभल कर रखता था। हालाकिं एकाउंटिंग के बहुत सारे Software उपलब्ध है, लेकिन सबसे ज्यादा उपयोग टैली का किया जाता है। इसके द्वारा आप कठिन से कठिन कैलकुलेशन को भी बहुत आसानी से कर सकते है। मुझे उम्मीद है, की आप को यह पता चल चुका होगा की टैली क्या है। आज टैली को पुरे भारत के सभी लोग जानते है, लेकिन कई लोगो को आज भी नहीं पता होगा की टैली की शुरुआत कैसे हुई? इसके बारे में हम निचे के लिए में जानेगे

टैली Software

टैली सॉफ्टवेर की डिमांड भारत में GST आने के बाद बहुत तेजी से बढ़ गई है। उम्मीद है कि आप टैली एकाउंटिंग क्या है (Tally Meaning in Hindi) के बारे में समझ चुके होंगे। आइये अब टैली कोर्स कितने दिन का होता है अथवा Tally Course in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tally Full Form in Hindi

टैली का फुल फॉर्म इन हिंदी – “ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स होता है”। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो अकाउंटिंग के लिए उपयोग किया जाता है, इसके साथ ही आप इसमें GST Return भी भेज सकते हैं.

टैली का इतिहास (History of Tally in Hindi)

अकाउंटिंग तो प्रारंभ से कि जाती आई है, मगर पहले इस कार्य को हाथों से कागज़ों पर किया जाता था। आज इस कार्य को करने के लिए हर जगह टैली का उपयोग किया जा रहा है। टैली के जनक (Father of Tally) श्याम सुंदर गोयनका (Shyam Sunder Goenka) द्वारा टैली सॉफ्टवेयर का आविष्कार सन् 1986 में किया गया था। वे पहले टेक्सटाइल मिल में कच्चा माल सप्लाई किया करते थे। उस समय हिसाब किताब रखने के लिए कोई भी सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं था, इस कारण उन्हें अपने व्यापार में बहुत परेशानी होती थी। तब उन्होंने अपने बेटे भारत गोयंका के साथ मिलकर MS-DOS सॉफ्टवेयर बनाया। बाद में इसका नाम बदलकर टैली रख दिया गया।

जैसा की आपको पहले ही बताया गया है, की Talley एक Software है। इस सॉफ्टवेयर को सन 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और इनके पुत्र भरत गोयनका द्वारा बनाया गया था। इस सॉफ्टवेयर को बनाने का मुख्य उद्देश्य था, की यह लेन देन की गणना को आसान बना सके। क्योकिं उस समय श्याम सुंदर गोयनका के पास एक खुद की कंपनी थी, जिसमे मशीनों के पुर्जे और टैक्सटाइल मीलों के कच्चे माल को तैयार किया जाता था। जिसकी पूरी लेन देन करने के लिए बहुत समय लगता था। इसलिए श्याम सुन्दर गोयनका एक ऐसे Software की तलाश में थे जो की सारी गणना को आसानी से कर सके।

टैली

हालाकिं इसका सीधा सा मतलब है, की पूरी एकाउंटिंग को एक ही सॉफ्टवेयर की ममद से मैनेज किया जा सके। इस विचार को श्याम सुन्दर गोयनका ने अपने पुत्र भरत गोयनका के साथ साझा किया। भरत गोयनका ने गणित में स्नातक पास किया था। इनके पता ने इन्हे बताया की वह एक ऐसा सॉफ्टवेयर चाहते है, जो की इनकी पूरी कंपनी के कार्यों की एकाउंटिंग कर सके। इसके बाद Accounting का सबसे पहला Software लॉन्च किया गया, जिसका नाम “प्युट्रॉनिक्स” यह MS-DOS एप्लीकेशन की तरह कार्य करता था, जिसमे बहुत कम Features मौजूद थे। इसके बाद सन 1999 में इस कंपनी का नाम बदल दिया गया जिसे Talley Solutions रखा गया।

Tally के Versions (विवरण)

1. Tally 4.5

यह टैली का सबसे पहला संस्करण (Version) था, जो कि 1990 में रिलीज़ किया गया था, यह MS-Dos पर आधारित था.

2. Tally 5.4

यह टैली का 2nd वर्जन है, जो कि 1996 में रिलीज़ किया गया था, जो कि टैली का Graphic Interface Version था.

3.Tally 6.3

2001 में रिलीज़ हुआ टैली का यह तीसरा वर्जन था, जो कि Window पर आधारित था, जिसका उपयोग मुख्य रूप से प्रिंटिंग के लिए किया जाता था.

4. Tally 7.2

Tally का यह नया वर्जन 2005 में जारी किया गया, इसका मुख्य गुण Value Added Taxation था.

5. Tally 8.1

, जो कि एक नए डाटा स्ट्रक्चर्ड पर आधारित था, जिसमें Point of Sale और Payroll जैसे नए बेहतरीन फीचर को जोड़ा गया था.

6.Tally 9

2006 में रिलीज़ किया गया यह वर्जन बाकि सभी वर्जन्स से ज्यादा उपयोगी था, जिसमें कई नए फीचर्स TDS, FBT, Payroll, E-TDS Filling आदि शामिल किए गए थे.

7 ERP 9

Tally ERP 9, 2009 में रिलीज़ किया गया था, जिसे छोटे और बड़े सभी बिज़नेसेस सभी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, GST के लिए Tally ERP का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है.

8 – Tally Prime

Tally Prime, टैली का सबसे Latest version है, जो कि 2022 में रिलीज़ किया गया था, जिसे छोटे और बड़े सभी बिज़नेसेस सभी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, GST के लिए Tally Prime का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है.

Tally Me Kya Kya Sikhaya Jata Hai

टैली एक एकाउंटिंग कंप्यूटर कोर्स है, जिसमें आप बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते हैं। टैली कोर्स डिटेल्स में Accounting Fundamental, Account Maintain, Create Inventory, Accounting Voucher, Accounting of Bill, Budget & Control, Security Control, Tally Audit , Backup & Restore, Interest Calculation, Tally to Excel, JPEG, PDF, Cheque Printing, Split Company Data, Income & Expense Statement, Multiple Address, Bill Statement, GST Services etc. आदि के बारे सिखाया जाता है आशा करते हैं कि आपको Tally Computer Course in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

Tally Karne Ke Fayde

क्या आप जानते हैं Tally Course Kitne Mahine Ka Hai? अगर नहीं तो आइये जानते हैं, टैली कंप्यूटर कोर्स मिनिमम 3 से 4 महीने का होता है, कई स्टूडेंट्स पैसों की कमी के कारण कुछ अच्छे कोर्स नहीं कर पाते ऐसें में यह कोर्स आपकी बहुत मदद कर सकता है, जिसे आप किसी मान्यता प्राप्त Computer Institute से बिना ज्यादा पैसा खर्च किए कम समय में ही कर सकते हैं। और इस क्षेत्र में अकाउंटेंट के तौर पर अच्छा भबिष्य बना सकते हैं।

छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े व्यापार तक कंपनी हो या सहकारी कार्यालय, हर किसी को अपने Accounting कार्य को मैनेज करने के लिए Accountant की जरूरत पडती है, जिससे हर क्षेत्र में इसकी की उपयोगिता बढ़ गई है,ऐसे में टैली करना आपके भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, आप टैली सीखने के बाद बैंक या किसी कंपनी में अकाउंटेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक Accounting कर्मचारी के पद पर कार्य कर सकते हैं।

Tally Kaise Aur Kaha Se Sikhen

दोस्तों अगर आप भी टैली कोर्स करके इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो टैली सीखने के लिए आप किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में जाकर यह कोर्स कम समय में कर सकते हैं, आप चाहें तो इसे घर से ही online भी सीख सकते हैं। इसके लिए Youtube भी एक अच्छा प्लेटफार्म है।कोर्स करने के साथ आपको इसकी प्रैक्टिस करना बहुत जरुरी है,क्योंकि किसी भी काम में महारथ हासिल करने के लिए प्रैक्टिस अनिवार्य है।

टैली कोर्स करना महत्वपूर्ण क्यों है?

जैसा की आप भी जानते हैं, कि आजकल सरकारी जॉब हासिल करना कितना मुश्किल हो गया है, ऐसे में आप प्राइवेट जॉब में भी अपना करियर बना सकते हैं, आजकल सभी छोटी बड़ी कंपनीज का अकाउंटिंग का काम टैली सॉफ्टवेयर से ही ही किया जाता है, और Tally Course में आपको Accounting के बारे में सिखाया जाता है, जिसे करके आप Full Time और Part Time दोनों तरीके से जॉब करके अच्छे पैसे कम सकते हैं.

वर्तमान समय में टैली कोर्स का क्या महत्त्व है

वर्तमान समय में टैली कोर्स सभी छात्रों के बिच में सबसे लोक्रपिय विकल्प है। क्योकिं आप इस कोर्स को 12th पास करने बाद आसनी से कर सकते है। यह कोर्स 3 महीने में पूरा हो जाता है। इसे करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है। जॉब ढूंढ़ने के लिए आप Online Search कर सकते है। टैली कोर्स के छात्रों को बहुत सारे ऑफिस और कंपनियों में एकाउंटिंग के कार्यों के लिए रखा जाता है। अगर आप एक बार इस कोर्स को करने के बाद अच्छी तरह से एकाउंटिंग को मैनेज करना सिख जाते है, तो इसके बाद आप Market में अन्य लोगो के लिए भी कार्य कर सकते है।

टैली Course में Apply करने की प्रक्रिया

टैली कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होना आवश्यक है। इसमें आपके 12th के विषय कोई मेटर नहीं करते है, चाहे आपने PCM से 12th पास किया हो या फिर कॉमर्स से आप टैली कोर्स कर सकते है।

टैली कोर्स के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए (Tally Course Qualification)
  • टैली कोर्स को करने के लिए आपके पास 12th की मार्कशीट की आवश्यकता होती है।
  • आपने 12th पास कॉमर्स विषय से पढ़ा होना चाहिए।
  • आपको अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, क्योकिं जब आप कंप्यूटर पर कार्य करेंगे तो वह सभी अंग्रेजी भाषा में होगा।
  • अगर आपके पास यह सभी योग्यता (Qualification) है, तो आप Tally Course कर सकते है।
Tally Course Syllabus

Tally Course में कौन कौन से विषय होते है (Tally Course Syllabus in Hindi) जिस तरह से अन्य सभी कोर्स में अलग अलग Syllabus और Subject होते है, उसी तरह से टैली में भी कई प्रकार के Syllabus होते है, जिन्हे आप अपनी रूचि के अनुसार चुनकर टैली कोर्स कर सकते है। तो आइये जानते है, Tally Course Syllabus और Subject के बारे में –

  • Generating MIS Report
  • Administration of Complete Order Processing Cycle
  • Statuary and Taxation GST and TDS
  • Fundamentals of Accounting
  • Principle of Accounting
  • Banking and Payments
  • Accounting Day to Day Transaction
  • Data Management
Tally Inventory
  • Storage and Classification of Inventory
  • Introduction to GST
  • Accounting of TDS Other Than Salary
  • Maintain in GST Compliaints Recordsusing Tally
  • Allocated and Tracking of Expensive and Income
  • Order Processing
  • Getting Started With GST, Goods

Inventory Management

  • Receivables and Payables Management
  • Getting Started With GST, Services
  • Recording Advance and Adjustment Entries
  • E-way Bill
  • Generating GST Report
  • Data Management and Technical Aspects
Tally Job Profile
  • Accounts Supervisor
  • Accounting Clerk
  • Accounts Executive
  • Accounting Associate
  • Accounts Officer
  • Accounts Assistant
  • Financial Tally Analyst
  • Investment Banker
  • Service Coordinate with Tally

Tally Accounts Manager

  • Tally Accounts Executive
  • Tally Junior Accountant
  • Tax Accountant
  • Tally Operator
टैली कोर्स के बाद करियर कैसा रहेगा

जब आप Tally Course कर लेते है, तो आपके पास Tally Course Certificate आ जाता है, तो आपके पास बहुत सारी Career Opportunities होती है। अगर अपने Government संसथान से कोर्स किया है, तो आपके पास Tally Government Certificate होगा। अगर आपने किसी Private संसथान से किया है, तो आपके पास Private Certificate होगा। यह दोनों ही Tally Certificate आपके लिए बेहतर है।

कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारी प्राइवेट जॉब के अवसर होते है। आप शुरुआत में किसी भी Charted Accountant (CA) या वकील के पास में प्राइवेट जॉब कर सकते है। इसके अलावा कई बड़ी दुकानों पर भी अकाउंटेंट की आवश्यकता होती है। आप वहां पर भी जॉब कर सकते है। शुरुआत में आपको सिखने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Tally से जुड़े FAQ’s

  • Tally Full Form क्या है?

Tally का फुल फॉर्म “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” होता है.

  • Tally Course कितने प्रकार के होते हैं?

Tally Course 2 प्रकार के होते हैं, पहला Basic Tally और दूसरा Advance Tally.

  • टैली कितने महिने का कोर्स है?

टैली का बेसिक कोर्स 3 महिने का और एडवांस कोर्स करने के लिए 3 माह से अधिक समय लगता है.

  • टैली कोर्स की फीस कितनी होती है?

Tally Basic Course Fees 3000-4000 तक और Advance Course Fees 6000-8000 तक हो सकती है.

What is Tally Course?

Tally is an accounting software that is very much useful in making calculations in small and mid-level businesses. It usually stands for Transactions Allowed in a Linear Line Yards. You can do all the Banking, Auditing and Accounting Works using this software. Tally’s accounting features permit you to record business transactions instantly and easily. Record transactions necessary for your business by creating and maintaining vouchers, masters and generating reports. It helps you manage all the major accounting operations in your business.

Tally Course Details

CourseTally
Full formTransactions Allowed in a Linear Line Yards
Tally Course Eligibility & Requirement10+2 or equivalent
Duration3 Months
Fee Offered Rs.3,000 to Rs.6,000
Course TypeRegular mode
Starting salary offered Rs. 12,000 to 15,000 per month
Advance Courses Diploma in Tally
Employment opportunitiesBanking Sector, MNC Companies.

Eligibility Criteria for Tally

  • Candidate must complete 10+2 equivalent with required aggregate from a recognized college.
  • Should have basic knowledge of Business Management.
  • Students who want to undergo Tally Accounting Course after graduation should hail from a commerce background.

Tally Course Fees

Tally Course Fee is low for the basic course it is 4,000 around and for the advance course, it is 8,000. Thus, students who wish to join the Tally Computer Course can join easily.

Tally Course Duration

Tally ERP Course can be learned within 2 months. In the first month, you will have a basic understanding and in the second month, you will have a bit advanced concepts like GST, TDS, Service Tax Payroll, etc.

Core Features of Tally Course Syllabus

Accounting – It is the most important feature of Tally ERP. the very first thing that comes to anyone’s mind after listening about Tally is Accounting.

Billing – Billing is a significant part of any business. As and when you pass an accounting entry synchronously a bill is generated which you can use for raising or sending an invoice. Most people believe that Billing is a part of Accounting which is not true when it comes to business. Billing Option present in Tally eliminates the task of entering separate accounting.

Payroll – This feature can be used when you have a good number of employees. To maintain Payroll in Tally, functions such as employee groups, employee categories, pay heads, attendance, and course employees are used.

Banking – In this era of digitalization, no business can survive without Banking. With the help of Tally ERP, TDS GST both direct and indirect tax can be calculated automatically and its returns will be also be filed online.

Taxation – For any business to survive it shouldn’t operate in isolation. The Business should work in cooperation with State as well as Central Government by paying appropriate Taxes. Calculation of Taxes based on the income, sale, and dispatch is quite hectic. Tally makes it easy for you to prepare any bill or invoice as it can give VAT, GST, Income Tax, Excise, Customs, Service tax, etc.

Inventory – Maintenance of Stock is of utmost importance for any business. It’s vital as it gives better control over business sales. Thus, the movement of stock is an integral part that can be kept in control.

Concepts or Modules in Tally

  • Fundamentals of accounting
  • Introduction of Tally
  • Meaning of company creation and opening accounting in Tally
  • Opening a ledger account and how to create a voucher
  • How to modify a company or industry detail
  • How to set the features of a company
  • Selecting the cost category and cost center
  • How to create a godown and how to maintain an inventory
  • How to set price list and the budget
  • A brief introduction of F11 and F12
  • How to produce profit and loss balance sheet from accounting
  • Introduction to VAT
  • Calculation of VAT
  • Introduction to TDS
  • Calculation of TDS
  • How to add excise duty and customs duty

Tally Modular Courses

Volume IA

  • Accounting & Inventory Management Getting Started with Tally.ERP 9 & Fundamental Features
  • Creating Masters in Tally.ERP 9Voucher Entry & Invoicing
  • Bill – is Details, Credit Limits
  • Basics of Banking, Interest Calculation,  Simple Interest Calculation
  • Cost Centres and Cost Categories
  • Reports in Tally.ERP 9
  • Order Processing & Pre-closure of orders
  • Price Levels & Price Lists
  • Point of Sale (POS)
  • Zero-Valued Entries
  • Different Actual and Billed Quantities
  • Batch-wise Details,
  • Bill of Materials.

Volume IIA

  • Essentials of Taxation
  • VAT
  • Service Tax
  • TDS
  • Excise (Dealers)
  • Excise(Manufacturer)
  • Advanced Features.

TALLY.ERP9 Advanced 

Volume I

Fundamentals of Accounts and Inventory

Volume II

Advanced Inventory and Technological Capabilities

Volume III

Fundamentals of Taxation

TALLY.ERP9 Advanced Taxation

Volume IV

Advanced Taxation

Volume V

Payroll and Advanced Features

TALLY.ERP9 Comprehensive 

Volume I

Fundamentals of Accounts and Inventory

Volume II

Advanced Inventory and Technological Capabilities

Volume III

Fundamentals of Taxation

Volume IV

Advanced Taxation

Job Opportunities and Career Prospects

  • Accountant
  • Accounts Executive
  • Tally Operator
  • Tally Accounts Manager
  • Service Coordinate with Tally
  • Tally Junior Accountant
  • Tax Accountant
  • Accounting Assistant
  • Supervisory Accountant

Salary/Wages offered to Tally Certificate Holder

Average Salary for Tally Certificate Course can be ranging from 2 – 10 Lakhs. This can vary depending on the experience and several other factors.

FAQs on Tally Course?

What Is Tally | टैली क्या है और कैसे सीखें पूरी जानकारी
Share This Article
error: Content is protected !!