दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Vestige Kya Hai? आप सभी ने Vestige कंपनी का नाम कभी न कभी नाम सुना ही होगा आज हम इसी बारे में जानकारी हासिल करेंगे की Vestige Kya Hai? Vestige Ke Fayde? Vestige Ke Nuksan? Vestige Se Paise Kaise Kamaye?

सीधे शब्दों में कहा जाये तो अगर किसी को Vestige कंपनी के बारे में विस्तार से जानना हो तो हमारा यह पोस्ट जरुर पढ़े. Vestige से जुड़ कर बहुत से लोग घर बैठे लाखो रुपया कमाते है और इसे ज्वाइन करने के लिए आपको कोई फीस भी नही देनी होती यह बिलकुल फ्री है. अब चलिए जानते है Vestige Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी में.

Join Vestige Online

Vestige Multi Level Marketing Company के रूप में जाना जाता है. इंडिया में ऐसे बहुत से कंपनी आपको देखने को मिल जायेंगे जिसमे नेटवर्किंग मार्केटिंग के जरिये लोग पैसा कमाते है. Vestige इंडिया की सबसे बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में से एक है और यह काफी पुराना भी है. Vestige से जुड़कर आप प्रोडक्ट को सस्ते दामों में खरीद सकते हो

और दुसरे लोगो को भी इसके साथ जोड़कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. Vestige से जुड़ने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप सही निर्णय ले सकते हो. चलिए शुरुवात से Vestige की पूरी जानकारी हासिल करते है और जानते है Vestige क्या है.

वेस्टीज कंपनी विश्व में कौन से स्थान पर है?

वेस्टीज को डायरेक्ट सेलिंग न्यूज़ द्वारा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की 2020 ग्लोबल 100 लिस्ट में 10 स्थान मिला है. यह एकमात्र भारतीय कंपनी है जिसने यह मान्यता प्राप्त की है. वेस्टीज अपने सदस्यों को अपनी शर्तों पर अपने जीवन की नेतृत्व करने के अवसर से सशक्त बनाने में विश्वास रखता है.

 वेस्टीज में जुड़ने के लिए क्या करना पड़ता है?

Vestige ज्वाइन करने के लिए आपको किसी तरह की फ़ीस या Investment नहीं देनी होती है बस आप अपनी जानकारी देकर Direct Selling से जुड़ सकते है और कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर आप हर एक प्रोडक्ट पर अपना कमीशन निकाल सकते है इसमें कई तरह के प्रोडक्ट है जिसको आप डेली उपयोग भी ला सकते है

वेस्टीज कितने देशों में चल रही है?

👉🏽Vestige भारत के अलावा अन्य 10 देशों में भी कार्य करना शूरु कर दी है जैसे – नेपाल, बेहरीन, दुबई, यूएई आदी। 👉🏽मात्र 16 सालों में ये भारत की नम्बर 1 Network Marketing Company बन चुकी है। 👉🏽आज Vestige की 4 बड़ी Production Units भारत में स्थापित हो चुकी हैं

वेस्टीज कंपनी में कौन कौन सा सामान मिलता है?

वेस्टीज कंपनी में कौन कौन सा सामान मिलता है?वेस्टीज से हर सामान में 10% से 20% की छूट मिलती है जिससे आपके बहुत सारे धन बच जाते हैं। री परचेस प्रोडक्ट पर 10% की फ्री प्रोडक्ट गिफ्ट मिलता है भी मिलता है जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। सामान खरीदने पर उसके BV (Business Volume) पर 5% से 60% आपके Account में रूपये आती है जो एक आमदनी को बड़ा श्रोत बन जाता है

 वेस्टीज कंपनी का पूरा नाम क्या है?

वेस्टीज कंपनी प्रोफाइल(vestige company Profile) वेस्टीज कंपनी शुरू हुआ था 2 जून 2004 को. वेस्टीज कंपनी एक आईएसओ(ISO) सर्टिफाइड नेटवर्कं मार्केटिंग कंपनी है. वेस्टीज कंपनी का पूरा नाम वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड है.

Vestige कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

वेस्टिज कंपनी के मालिक गौतम बाली है इनके दवारा इस कंपनी की शुरुआत की गई थी वेस्टिज कंपनी का पूरा नाम Vestige Marketing Pvt. Ltd. है. यह डायरेक्ट सेल्लिंग की काफी बड़ी कंपनी मानी जाती है क्योंकि आज इसमें लाखों लोग काम कर रहे है और पुरे भारत में इसका नेटवर्क फैला हुआ है.

Vestige Kya Hai?

Vestige एक Network Marketing कंपनी है जो की Direct Selling के लिए जानी जाती है. इस कंपनी की शुरुवात 2004 में हुई थी और आज भी यह कंपनी पूरी सफलता के साथ अपना काम कर रही है. Vestige ISO 9001-2015 सर्टिफाइड कंपनी है जिसका मतलब है की यह बिलकुल भी गैरकानूनी नही है और भरोसा करने योग्य है. आज पुरे इंडिया और अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह कंपनी काम कर रही है और इनके 2500+ से भी ज्यादा आउटलेट है.

Vestige कंपनी का बिज़नेस प्लान कुछ इस प्रकार है की वह TV, Radio, Banner, Digital Ads पर पैसे न खर्च करते हुए अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन लोगो से ही करवाते है. इससे Vestige का भी फायदा होता है और लोगो का भी. लोगो को उनकी जरुरत की चीजे सस्ते दामों पर मिल जाती है और Vestige अपने प्रोडक्ट मार्केटिंग के पैसे भी बचा लेता है. आप नीचे देख सकते हो की एक Traditional Marketing और Network Marketing किस तरह से काम करती है.

Network Marketing: Manufacturer>Distributor>Consumer

अब आप समझ सकते है की Network Marketing में Middle Man का कोई काम नही होता इसी वजह से इनके प्रोडक्ट कम दामों पर बिकते है. जो भी इसमें प्रॉफिट होता है उसमे से Vestige कुछ Distributors को देते है और बाकि खुद रखते है. Vestige बहुत से प्रोडक्ट्स नेटवर्किंग मार्केटिंग के जरिये सेल करते है वह कुछ इस प्रकार है.

  • Health Supplements
  • Water Purifier
  • Air Purifier
  • Health Food
  • Ayurveda
  • Home Care
  • Personal Care
  • Oral Care
  • Premium Skin Care
  • Men’s Grooming
  • Women Hygiene
  • Agri Products
  • Business Tools

Vestige Ke Fayde:

  • Vestige से जुड़ कर आप घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते हो.
  • Vestige को एक बिज़नेस के रूप में किया जा सकता है जिसमे इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती.
  • Vestige ज्वाइन करने के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नही पड़ती.
  • Vestige एक Direct Selling कंपनी है जो आप तक अपने प्रोडक्ट मार्किट से सस्ते दामों पर पहुंचाती है.
  • Vestige ISO 9001-2015 सर्टिफाइड है इसलिए भरोसा किया जा सकता है.
  • Vestige के प्रोडक्ट्स FSSAI Verified है.
  • Vestige में डायरेक्टर की उपाधि मिलने के बाद आपको हर महीने Fixed Salary दिया जाता है.

Vestige Ke Nuksan:

जिस तरह हर चीज के फायदे होते है उसी तरह उसके कुछ नुकसान भी होते है. अगर आप भी Vestige से जुड़ना चाहते है तो आपको इसके नुकसान भी पता होने चाहिए. Vestige से जुड़ने के बाद आपको इनके प्रोडक्ट सेल करने होते है और अपना एक नेटवर्क तैयार करना होता है. यह इतना आसान नही जितना सोचने में लगता है क्यूंकि मार्किट में पहले से ही बहुत बड़े ब्रांड मोजूद है और लोग जल्दी किसी नए ब्रांड पर भरोसा भी नही करते. जानी मानी ब्रांड्स जो होते है

उनके Advertisement TV, Radio, Youtube, Banner हर जगह देखने को मिलते है और इनका प्रमोशन भी ज्यादातर सेलेब्रिटी ही करते है. यही वजह है की लोग ब्रांड्स के तरफ ज्यादा आकर्षित होते है ऐसे में Vestige के प्रोडक्ट पर जल्दी विश्वास भी नही किया जा सकता. इसलिए बहुत बार Vestige प्रोडक्ट सेल करने के चक्कर में आप अपना आत्मा सम्मान भी खो देते हो. Vestige के प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपकी Communication Skill अच्छी होनी तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग में टिक सकते हो.

Vestige Kaise Join Kare:

Vestige इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए काफी विख्यात कंपनी है. Vestige Join करने के लिए आपको किसी तरह की फीस देने की जरुरत नही पड़ती यह बिलकुल फ्री होता है. Vestige अगर कोई ज्वाइन करना चाहता है तो Vestige Branch में संपर्क करे. अपने आस पास Vestige ब्रांच पता करने के लिए इनकी वेबसाइट पर जाये. आप चाहे तो इन्हें सीधा कांटेक्ट भी कर सकते है.

Vestige Se Paise Kaise Kamaye:

जैसा की अभी हमने जाना Vestige से हम चाहे तो घर बैठे भी पैसे कमा सकते है. Vestige एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमे नेटवर्क बनाने और प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाया जा सकता है.

  • Vestige से पैसे कमाने के लिए आपको इनके बनाये प्रोडक्ट्स सेल करने होंगे आप जितना ज्यादा सेल करते हो उतनी आपकी आमदनी होगी. Vestige अपने हर प्रोडक्ट पर एक Fixed Commission देता है और यह आपकी आमदनी का स्रोत होता है.
  • Vestige से जुड़ने के बाद आप दुसरे लोगो को भी इसमें जोड़ सकते हो. आप जितना ज्यादा जोड़ते हो उतना आपको प्रॉफिट होता है और जब आप एक बड़ा नेटवर्क बना लेते हो उसके बाद आप डायरेक्टर बन जाते हो. डायरेक्टर बनने के बाद आपको हर महीने Fixed Salary मिलता है और अपने नेटवर्क में दुसरे डायरेक्टर जोड़ने पर यह सैलरी बढ़ती जाती है.

Final Words:

तो दोस्तों आज हमने जाना Vestige Kya Hai, Vestige Ke Fayde, Vestige Ke Nuksan, Vestige Se Paise Kaise Kamaye जैसे जरुरी जानकारी हमने हासिल की. अगर किसी व्यक्ति की Communication और  Marketing Skill अच्छी है तो वह Vestige से जुड़कर अपनी इस कला को एक Income Source बना सकते है. Vestige कोई भी ज्वाइन कर सकता इसके लिए आपको किसी डिग्री या पैसो की जरुरत नही पड़ती. 

Vestige Kya Hai | What Is Vestige