You are currently viewing Renatus Wellness Business Plan In Hindi | Renatus Income

Renatus Wellness Business Plan In Hindi | Renatus Income

Renatus Wellness Business Plan In Hindi

Renatus Nova से लाखों रूपये कैसे कमाएं ,,पूरी जानकारी देखें 

आज के समय में पैसा पैसा कमाना कौन नहीं चाहता , हर व्यक्ति चाहता है कि वह अच्छा इनकम करें और अपने सपनों को पूरा करें। आप भी चाहते होंगे कि आप लाखों रूपये कैसे कमाएं , पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते है लेकिन उस तरीकों में सफल हो पाना बड़ी चुनौती होती है। 

आज आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि आप घर बैठे लाखों रूपये कैसे कमा सकते है। आप सोच रहे होंगे कि घर बैठे लाखों रूपये कैसे कमा सकते है। यदि आपके मन में ऐसा सवाल उठ रहा है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ,आपके सवालों का जवाब मिल जायेगा।

दोस्तों ये दुनिया काफी बड़ी है और यहाँ लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि हर किसी को सरकारी नौकरी मिल पाना संभव नहीं है। आपको भी ये बातें जरूर मालूम होगा। अब सवाल उठता है कि आखिर हम ऐसा क्या करें कि जीवन में अच्छा पैसा कमा सकें। 

पैसा कमाने के हजारों तरीके हो सकते है ,आज आपको ऐसे ही एक तरीके के बारें में जानकारी बताएँगे जो आपके जीवन में नया मोड़ ला सकता है ,आपको रातों रात लाखों रूपये का इनकम दे सकता है। निश्चित हो आपको इसमें संदेह हो रहा होगा लेकिन ये सच है। 

आपने MLN के बारे में जरूर सुना होगा ,आजकल MLM के क्षेत्र में लाखों बिजनेस शुरू हो गए है जिनमे से अधिकतर फ्रॉड कंपनी होते है ,आपको यहाँ ऐसे कम्पनी और उसके बिजनेस का पहचान करना भी बहुत जरुरी है। 

Renatus Nova क्या है ? 

Renatus Nova नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Renatus Wellness का एक हेल्थ प्रोडक्ट है ,जो केप्सूल के रूप में उपलब्ध है। जो बहुत ही लाभकारी और सकारात्मक परिणाम वाली औषधि बन चुकी है। Renatus Nova विटामिन -खनिज की पूर्ति ,दिमाग को बेहतर करने के साथ ही अनेक शारीरिक और मानसिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। 

Renatus Wellness  दावा करती है कि Renatus Nova (रेनाटस  नोवा)  600 से ज्यादा बिमारियों को दूर करने  में मदद करती है। जिनमें ज्यादातर – गठिया ,मधुमेह ,हड्डी के विकार ,वायरस संक्रमण ,ज्वर ,नपुंसकता आदि रोग ठीक किये गए है। 

जैसे कि आपको बताया गया कि रेनाटस नोवा एक बहुत ही उपयोगी और सैकड़ों बीमारी को दूर करने वाला औषधि है , इसमें कई प्रकार के घटक मौजूद है ,इनकी सूचि निम्न है –

  • मैंगोस्टीन (Mangosteen) 
  • माका रूट (Maca Root )
  • साइबेरियाई जिनसेंग (Siberian Ginseng )
  • एल्डरबेरी (Elderberry )
  • ब्लेक करेंट (Black Currant )
  • रास्पबेरी (Raspberry )
  • खट्टी चेरी (Sour Chery )
  • गानोडेरमा लुसिडर्मा (Ganoderma Luciderma )
  • सिरगु (Sirgu )
Renatus Nova के फायदे 

Renatus Wellness कंपनी का कहना है कि Renatus Nova कैप्सूल में मौजूद घटक कई बिमारियों को दूर करने के लिए मददगार है। जिसमे अनेकों नई और पुरानी बिमारी शामिल है। लेकिन इस पर कोई लिखित शोध हमारे पास मौजूद नहीं है। 

फ्रेंड्स आपको बता दें कि Renatus Nova को कोई भी ले सकता है जरुरी नहीं कि केवल जो बीमार है वही ले ,सामान्य व्यक्ति भी इसका सवाल कर सकता है ,इससे सेहत अच्छी बनी रहेगी। 

यह एक सप्लीमेंट्री मात्र है जिसमे मौजूद घटक अपने अलग अलग औषधीय गुणों के अनुसार बिमारियों को दूर करने में मददगार है। Renatus Nova से जिन बिमारियों का इलाज संभव हुआ है उनकी सूचि नीचे देखें –

1- शुगर (मधुमेह),2- ब्लड प्रेशर (B.P.),3- हृदय रोग,4- कोलेस्ट्रॉल,5- कैंसर,6- एड्स,7- दमा,8- लकवा ( paralysis ),9- स्वाइन फ्लू,10- थाइरोइड,11- माइग्रेन,12- थकान,13- आर्थराइटिस,14- गठिया,15- जोड़ों का दर्द,16-  कमर में दर्द,17-  बदन दर्द,18-  कमजोर हड्डियां,19- हड्डियों का पतला होना,20- ऑस्टिओपोरोसिस,21- सेक्सुअल समस्या,22- नपुसंकता,23- फर्टिलिटी,24- वीर्य संख्या बढाने में सहायक,25- गैंग्रीन,26- पुराना घाव,27- सर्वाइकल,28-  मोटापा,29- त्वचा / चर्म रोग,30- सोराइसिस,31- लूकोडर्मा,32- एलर्जी,33- नासूर,34- किडनी की समस्या,

35- पथरी की समस्या,36- बवासीर,37- अलसर,38- एसिडिटी,39- गैस्ट्रायटिस,40- कोलाइटिस,41- श्वसन संबंधी समस्या,42- पाचन सम्बंधित रोग,43- एंटी एजिंग,44- झुर्रिया कम करना,45- एकाग्रता,46- डिटॉक्सीफिकेशन,47- ऊर्जा की कमी,48- नासूर,49- यूरिक एसिड का बढ़ना,50- मिर्गी,51- लीवर से जुडी कोई भी परेशानी,52- अनिद्रा,53- अनीमिया (खून की कमी),54- मानसीक तनाव,55- धूम्रपान / तम्बाकू वालो के लिए,

56-कामकाजी लोगों के लिए ,57- अल्ज़ाइमर,58- पार्किंसंस डिसीज,59- खांसी ,60- प्रोस्टेट,61- साईनस,62- पेट में गैस बनना,63- पैर के तलवे मे जलन,64- आखों से संबंधित रोग,65- साइटिका,66- धात,67- स्वेद प्रदर,68- मlसिक धर्म (M.C.) अनियमितता,69- फाइलेरिया,70- बालों का झड़ना,71- प्रजनन क्षमता,72- पागलपन,73- कमजोर याददाश्त,74- बच्चो/बुजुर्गों/महिलाओं के लिए संपूर्ण आहार,75- स्वाइन फ्लू

नोट- आपका रिजल्ट आपके शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) के अनुसार आएगा।  

  • कुछ लोगों को 10 से 20 दिन में 
  • कुछ लोगों को 20 से 50 दिन में
  • कुछ लोगों को 50 से 90  दिन में
  • कुछ को 6 से 8 महीने में रिजल्ट मिल जाता है।

सभी रोगों का एक समाधान रेनाटास् नोवा

Renatus Wellness Business Plan In Hindi