पैसिव इनकम के लिए आपको शुरुआत में परिश्रम करना पड़ सकता है, लेकिन बाद में बडा फायदा होता है.

Passive Income Ideas: हर कोई चाहता हैं कि उसे एक्टिव इनकम के साथ साथ पैसिव इनकम भी मिलती रहे. पैसिव इनकम कमाने के कई तरीके हो सकते हैं. आपकी स्किल और इन्वेस्टमेंट के जोर पर आप कई तरीके से अपनी पैसिव इनकम चालू कर सकते है. आपको इसके लिए शुरुआत में परिश्रम करना पड़ सकता है. इन्टरनेट के कारण पैसिव इनकम के विकल्प बढ़ गए है. आप इ-बुक (e-book) सेल करके, किताब लिख के, प्रॉफेशनल फोटोग्राफ बेचके, एप्लीकेशन या वेबसाइट बनाके, अपना फर्निचर या इक्विपमेंट या मटीरियल किराए पर देकर, कार रेंट पर देकर पैसिव इनकम के सोर्स बना सकते हैं.

Passive Income क्या है

पैसिव इनकम यानि की वो इनकम होती है, जिसके लिए आपको सक्रिय रूप शामिल (Actively involve) नहीं होना होता है. आप काम करे या न करे आपकी इनकम आती रहती है. इसमें उदाहरण के तौर पर देखे तो मकान किराये पर देना. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ काम करना नहीं होता है. आपके मकान का रेंट आपको हर महीने आता रहता है.

Passive Income क्या है, कैसे होती है ये इनकम

पैसिव इनकम क्यों जरूरी है?

शुरूवात में तो सब लोग एक्टिव इनकम करके ही पैसे कमाते है, मतलब नौकरी या कारोबार. लेकिन जिंदगी के सभी दिन समान नहीं होते है. यदि कभी आपकी नौकरी चली जाए या आप एक्टिव्ली काम ना कर सके तो ऐसे वक्त में पैसिव इनकम आपके काम आ सकती हैं. बुढ़ापे में रिटायरमेंट के बाद आपकी एक्टिव इनकम कम या पूरी बंद होती है. लेकिन यदि आप कम आयु में ही पैसिव इनकम सोर्स बनाना चालू करते है तो यह कुछ साल बाद आपको एक्टिव इनकम से भी ज्यादा इनकम प्राप्त हो सकती है. यह आपके रिटायरमेंट के लिए अच्छा सहारा बन सकती है.

Passive Income की केटेगरी

पैसिव इनकम (निष्क्रिय आय) को मोटे तौर पर दो तरीकों से वर्गीकृत किया जा सकता है:
(1) संपत्ति से आय – स्टॉक, FDs (उधार), रियल एस्टेट, विज्ञापन स्थान (आपकी संपत्ति, वेबसाइट में) आदि.
(2) विशेषज्ञता / रचनात्मकता / प्रभाव से इनकम प्राप्त करना – विज्ञापन आय (प्रायोजन), संबद्ध आय, पुस्तकों से रॉयल्टी, कला, संगीत से रॉयल्टी इनकम आदि.

Passive Income के उदाहरण

वैसे तो पैसिव इनकम कमाने के कई विकल्प हो सकते हैं, लेकिन यहां हम कुछ विशिष्ट उदाहरण देखेंगे. हम ऐसे कितने भी उदाहरण सूचीबद्ध कर सकते हैं. ध्यान दें कि पैसिव इनकम केवल “डिजिटल” तरीकों से नहीं मिलती हैं. इसके लिए आपका “ऑनलाइन” होना जरूरी नहीं है. लोगों में यह एक गलत धारणा है कि पैसिव इनकम सिर्फ ऑनलाइन या डिजिटल तरीकों से मिल सकती हैं. आप ग्राफिक डिजाइनर या वीडियो एडिटर बनके या पार्ट-टाईम फोटोग्राफर या मोडल बनकर भी अलग से अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं.

(1) प्रॉपर्टी को रेंट पर दे कर

पैसिव इनकम करने के लिए यह सबसे पुराना और पॉपुलर तरीका है. आप कही तरह की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी जैसे की घर, जमीन, शॉप, ऑफिस, गोदाम को रेंट पर दे कर रेगुलर अच्छी खासी पैसिव इनकम चालू कर सकते है. लेकिन यदि आप अपने घर का कोई एक कमरा भी यूज़ नहि कर रहे तो आप एक कमरा भी पेइंग गेस्ट के तौर पे रेन्ट पर दे सकते है.

(2) केपिटल मार्केट में निवेश करके

आप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं, या स्टॉक्स, बांड्स, सिक्योरिटीज में डायरेक्ट भी निवेश कर सकते है. कुछ कंपनियां आपको सालाना डिविडेंड भी देती रहती है.

(3) YouTube चेनल

आप अपना YouTube चेनल शुरु कर सकते हैं और फ्री वीडियो के साथ साथ मेम्बरशिप वाले वीडियो अपलोड कर सकते हैं. प्रीमियम कंटेन्ट के बदले में आप चैनल मेम्बरशिप से रिकरिंग इनकम प्राप्त कर सकते है. आप जिस भी सब्जेक्ट में टॉपिक में प्रोफेशनल हो उस पर आप विडियो के फॉर्मेट में छोटे छोटे कोर्सेज बनाके सेल कर सकते है.

(4) वित्तीय सलाहकार

एक वित्तीय सलाहकार के तौर पर आप फ्री गाइड बन सकते है और लोगों को “कैसे कर बचा सकते हैं, सही निवेश कर सकते हैं और चिंता मुक्त खर्च कर सकते हैं” ऐसे विषयो पर गाइडन्स दे सकते हैं. आप पेइड गाइड भी बन सकते हैं.

(5) पार्ट-टाईम काम से

आप अपनी नौकरी के साथ साथ पार्ट-टाईम काम करके भी अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं. दिन के 3-4 घंटे कहीं पर काम करने से या वर्क फ्रोम होम के जरिए काम करने से भी आप नया इनकम सोर्स बना सकते हैं.

(6) कंटेन्ट राइटिंग से

यदि आप लिखने के शौकीन हैं तो कई कंपनियों और ब्रान्ड के लिए कंटेन्ट जनरेट करने का काम कर सकते हैं.

(7) डिजाइनर बनके

कुछ कंपनियां आपको डिजाइन करने का मौका देती हैं. आप उन्हें अपनी डिजाइन बेच सकते हैं, जो बैग, एक्सेसरीज़, टी-शर्ट आदि में उपयोग में ली जाती हैं और बाद में उसे अन्य स्टोर्स को बेचा जाता हैं. इससे कोई बड़ी कमाई नहीं होती लेकिन हर महीने कुछ राशि अवश्य मिलती हैं.

(8) ब्लोगर  बनके

आप किसी विषय पर ब्लोग के जरिए लोगों को माहिती और गाइडन्स प्रदान कर सकते हैं. जैसे आप अमेरिका में होलिडे के दौरान क्या ध्यान रखना चाहिए या शोपिंग सीजन में कैसे डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहिए, ऐसे विभिन्न विषयो पर विशेष जानकारी प्रदान करने वाले आर्टिकल लिख सकते हैं. आपको प्रीमियम विज्ञापनदाता मिल जाएंगे और विज्ञापन से अच्छी इनकम होगी.

(9) एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से

एफिलिएट मार्केटिंग यानि की आप किसी भी कंपनी का सामान या सर्विस ऑनलाइन अपने कंटेंट वेबसाइट के जरिये बेच सकते हैं. यदि आपके लिंक के जरिये कोई व्यक्ति कुछ भी खरीदता है तो आपको इसके बदले कमिशन मिलता है. इसे एफिलिएट कमिशन कहते है.

(10) ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

आपमें से कई सारे लोगो को फोटो खींचने का शौक है, और कई सारे लोग ऐसे भी है जो प्रोफेशनली ही फोटोग्राफी करते है।  लेकिन फोटोग्राफी के साथ एक बड़ी समस्या ये है की इस प्रोफेशन से शुरू के दिनों में पैसे कमाना काफी मुश्किल काम है। कुछ लोग फोटो खींचकर उनको इंस्टाग्राम में डालकर थोड़ा बहुत पैसा कमा लेते है, और कुछ लोग वो भी नही कमा पाते है। क्या आप भी ऐसे ही समस्या का सामना कर रहे है? क्या आपको भी फोटोग्राफी करके पैसे कमाने में मुश्किल आ रहा है? तो आज हम आपको Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी सारी समस्याओं से छुटकारा दिला देंगे।

आपके जानकारी के लिए बता दे की इंटरनेट पर कई सारे ऐसे वेबसाइट्स/प्लेटफॉर्म्स है जहा पर आप अपने खींचे हुए फोटोज को बेचकर पैसा कमा सकते है। क्या आपको पता है ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

(11) What Is Mutual Fund:

आज निवेशकों के पास बाजार में निवेश करने के बहुत से तरीके हैं. म्यूचुअल फंड भी निवेशकों को बाजार में निवेश करने के लिए अच्छे अवसर देता है. म्यूचुअल फंड में कम अवधि के लिए निवेश में मुनाफा कम होने का जोखिम तो हमेशा रहता है, खासतौर पर बैलेंस और डेट फंड को छोड़कर जब निवेश इक्विटी ओरिएंटेड फंड में किया जाए. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में लंबी अवधि के निवेश पर मिल रहे मुनाफे की अनदेखी भी नहीं की जा सकती. म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश निवेशकों को काफी लुभा रहे हैं. इस तरह के निवेश में एक तो निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है दूसरे इससे उन्हें अच्छे-खासे रिटर्न भी मिल जाते हैं.

(12) Affiliate Marketing

Affiliate Marketing क्या हैकैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए को ले कर आपके मन में बहुत सारे doubts होंगे. आज के विषय में हम उसी के ऊपर बात करेंगे. आजकल का ज़माना तो computer, internet और online shopping / marketing का ज़माना है.

(13) Network Marketing Se Paise Kamaye

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नस है जिसमे आपको लोगो को अपने प्रोडक्ट बेचना होता है.  जिसमे से आपको उस प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता है.  इस बिज़नस में आप अपने नीचे कुछ लोगो को भी जोड़ते है.

अगर वो भी बाद में किसी को प्रोडक्ट बैचते है तो आपको उसका कमीशन भी मिलता है. इसमें आपको अपने प्रोडक्ट के कमीशन के साथ-साथ आपके द्वारा जोड़े गये लोगो के प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन मिलता है.

नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए आप कोई एक एसी कपनी को ज्वाइन करे जो भरोशेमंद हो जिसका मार्किट में नाम चलता हो, आप किसी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसके सारे रूल्स पढ़ ले उसी के बाद आप किसी कंपनी को ज्वाइन करे.

(14) Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?

क्या आप ऑनलाइन गूगल Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो यहां से आपकी जिंदगी बदल जाएगी आज के समय में लाखों लोग गूगल एडसेंसे का इस्तेमाल करके लाखों रुपये कमा रहे हैं – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye in Hindi?

ऑनलाइन काम करना हाल ही में एक जीवन शैली बन गया है और आप की तरह लाखों लोग भी ऐसा करने की इच्छा रखते हैं। दिलचस्प तथ्य यह है; अनगिनत उपयोगकर्ता ऑनलाइन आय से जीवन यापन कर रहे हैं। अगर आपने इस पर शोध करने की कोशिश की है कि लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमा रहे हैं, तो मुझे यकीन है कि आपने अब तक कई बार AdSense के बारे में पढ़ा होगा। 

अगर आप इस फील्ड में नए हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट के अंत तक, आपके पास जल्द से जल्द कमाई शुरू करने के लिए आवश्यक सभी चीजों के साथ-साथ सभी आवश्यक जानकारी होगी। तो आइए जानें कि कैसे लोग ऑनलाइन काम करके AdSense से पैसे कमा रहे हैं और आप भी कैसे कमा सकते हैं।

(15) रियल एस्टेट में अभी पैसा लगाना

घर क्या है और इसका क्या मतलब है, इसमें समय के साथ लगातार बदलाव हो रहा है. मकान को अब एक लंबी अवधि के निवेश माध्यम के तौर पर भी देखा जा रहा है. जो एक समय बाद अच्छा रिटर्न देता है. कोरोनावायरस महामारी के इस मौजूदा हालात में इसे निवेश के बेहतर विकल्पों में से एक माना जा रहा है. घर/मकान हालांकि केवल एक फिजिकल प्रॉपर्टी है, लेकिन आमतौर पर लोगों का इससे भावनात्मक लगाव भी जुड़ा रहता है. यह किसी भी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में निवेश करने की एक अहम वजह होती है. आइए आपको बताते हैं कि मौजूदा समय रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए क्यों बेहतर है?

(16) खुद की एप्लीकेशन बनाकर पैसिव इनकम करें

आज के समय में APP का महत्व वही नहीं जानता होगा ,जिसने कभी मोबाइल नहीं देखा होगा ! APP बनाना सब के बस की बात तो नहीं लेकिन थोड़ा सा पैसा और दिमाग लगाकर आप एक APP बनवाये और प्ले स्टोर पर अपलोड करें ! वहां से आपकी कमाई लाखों में होगी !

(17) Education Course बनाकर पैसिव इनकम करें

आपके पास किसी खास टाइप का गुण है या किसी विषय पर मजबूत पकड़ हो तो आप उस विषय पर कोर्स बना कर बेच सकते हैं, इसके लिए आपको ब्लॉग, यूट्यूब या Udemy का सहारा लेना होगा ! यहाँ अगर आपके कोर्स में दम होगा तो खूब बिकेगा, जिससे आप काफी अच्छा पैसिव इनकम जेनेरेट कर पाएंगे !

(18) E-book लिखकर पैसे कमाए- Passive Income Ideas 2022

अगर आपको किसी भी टॉपिक पर अच्छा नॉलेज हैं तो आप उस टॉपिक पर E-Book लिख सकते हैं. और उसे इन्टरनेट पर अलग – अलग Platform पर शेयर कर सकते हैं. E – Book को बेचने के लिए सबसे बढ़िया Platform Amazon Kindle है जो कि Amazon कंपनी का Product है.

(19) मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा पैसिव इनकम कर सकते हैं

दोस्तों Play Store में आपको बहुत सारी पैसे कमाने वाली एप्प मिल जाती हैं. आप इन एप्प के द्वारा अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.

आपको ऐसे एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाना होता है और एप्लीकेशन में दिए टास्क को पूरा करना पड़ता है. अधिकतर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन में टास्क इस प्रकार से होते हैं –

  • किसी दुसरे एप्प को डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर करना
  • विडियो देखना
  • ऑनलाइन क्विज खेलना
  • ऑनलाइन सर्वे
  • अपने दोस्तों के साथ रेफर करना

आप इन टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं और कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

(20) स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट से Passive Income करें

Stock Market पैसिव इनकम कमाने और Wealth Create करने का सबसे अच्छा तरीका है। शेयर मार्किट में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह अन्य किसी भी निवेश की तुलना में ज्यादा रिटर्न कमा कर देता है। इसमें निवेश की शुरुआत करने के लिये ज्यादा पैसों की भी जरुरत नहीं होती है। शेयर मार्किट में Investment 5000 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है। 

(21) Fixed Diposit करके पैसिव इनकम करें

आपने बहुत ही अच्छी सेविंग करके रखी हुई है तो आप उस पैसे को कुछ समय के लिए बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं जितने समय के लिए आपका पैसा उस बैंक में फिक्स रहेगा उतने समय के बाद ही आप उस पैसे को निकाल सकते हैं और इतने समय तक के लिए बैंक आपको उस पैसे पर एक दर पर ब्याज देता है जो कि आपकी इनकम होती है |

(22) Sponsor Post करके पैसिव इनकम करें

अगर आपके सोशल मीडिया साइट्स, ब्लॉग या यूट्यूब पर अच्छे खासे ट्रैफिक आते है तब आपके प्लेटफार्म पर बड़ी बड़ी कम्पनिया उनके प्रोडक्ट के बारे में लिखने और बोलने के पैसे देते हैं ! जिसे स्पोंसर पोस्ट या स्पोंसर वीडियो पोस्ट कहा जाता है ! एक पोस्ट की कमाई 10 हजार से लाखों तक हो सकती है ! ये आपके ट्रैफिक पर निर्भर करती है !

(23) घर या कमरे को किराये पर देना

घर या कमरे को किराये पर देना ➡ यदि आपका कोई घर या कमरा खाली हो तो आप उसे किराये पर दे सकते है। यह आपका एक Passive income source बन जाएगा। इस तरह के पैसिव इनकम सोर्स आप अपने आस- पास देख सकते है। आपको कई दुकान, होटल, शादी- समारोह भवन अपने शहर में मिलेंगे। जो इसे किराए पर दे कर पैसे कमाते है। लेकिन जैसे की मैंने बताया यह Passive income source अमीरों के लिए है, क्यूंकि एक घर या कमरा बनाने में काफी पैसे लगते है। 

(24) वाहन को किराए पर देना 

यह काम भी हमारे देश में काफी अच्छा चलता है। यदि आपके पास साइकिल, बाइक, कार या कोई भी वाहन हो तो आप इसे किराए पर दे कर पैसे कमा सकते है। GPS सिस्टम आने के बाद यह काम भी काफी सरल हो गया है। यदि आप शहर या इसके आस- पास रहते है तो ओला उबर जैसे कंपनी को अपना वाहन दे सकते है।

(25) YOUTUBE से 

आज के समय में यूट्यूब पर करोड़ो लोग वीडियो देखते है और लाखों लोग उसी यूट्यूब से पैसा कमा रहे है। यदि आपके मन में भी प्रश्न है की यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए जाता है ? तो आपको बता दे यूट्यूब से आज ज्यादातर लोग तीन तरह से पैसे कमा रहे है।