Oriflame in Hindi: MLM यानि डायरेक्ट सेलिंग में भारत सहित 60 से ज्यादा देशो में काम करने वाली Oriflame एक प्रसिद्ध कंपनी है। वर्ल्डक्लास बीयूटी और कॉस्टमैटिक प्रॉडक्ट की बिक्री के साथ Oriflame सबको बतौर डिस्ट्रीब्यूटर (डायरेक्ट सेलर) बिज़नेस कर कमाने का मौका दे रही है।
Oriflame एक अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो बीयूटी और कॉस्टमैटिक प्रॉडक्ट बनाती है और बिक्री करवाती है।
Oriflame की शुरुवात 1967 में स्विट्ज़रलैंड में हुई थी। Oriflame के संस्थापक रोबर्ट जोचनिक और जोनस जोचनिक है, जोनस और रोबर्ट भाई है।
प्रॉडक्ट अनुसार आप Oriflame की सीधे-सीधे तुलना Lakme Company से कर सकते है।
Oriflame Business
Oriflame, MLM कंपनी होने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर को मुनाफा और एक बड़ी कमाई करने का अवसर देती है। इसलिए Oriflame ने अपने ब्रांड की टैगलाइन “Your Dream, Our Inspiration” रखी है, जिससे तात्पर्य है कि आपके सपने, हमारी प्रेरणा“।
भारत में यह Oriflame India Private Limited नाम से MCA के अंतगर्त रजिस्टर है और इसका हेडऑफिस दिल्ली में मौजूद है।
Oriflame से कैसे जुड़े
अब सवाल आता है, कि Oriflame से कैसे जुड़े।
इसके लिए किसी भी व्यक्ति जो बतौर डिस्ट्रीब्यूटर पहले से ही Oriflame से जुड़ा है, तो आप उनसे संपर्क करे।
वे आपको Oriflame डिस्ट्रीब्यूटर बनने में मदद करंगे। उन्ही लोगो के साथ जुड़े, जो सिर्फ पैसे नही बल्कि सिखने, सिखाने और टीमवर्क करते हो। इसके अलावा अगर आप किसी भी Oriflame के डिस्ट्रीब्यूटर को नही जानते, तो आप किसी नजदीकी Oriflame ऑफिस को ढूंढे या Oriflame की ओफिसियल वेबसाइट से अप्लाई करें।
Oriflame Joining Fees
इसलिए Oriflame से जुडने के लिए आपको किसी भी निवेश की जरूरत नहीं है। लेकिन यहाँ कंपनी के प्लान अनुसार आपको कुछ प्रॉडक्ट पहले लेने जरूरी है।
Product Purchase & Sale
इसमें सबसे पहले आपको कुछ प्रॉडक्ट Oriflame से ख़रीदना होगा, फिर आपको खरीदे हुए प्रॉडक्ट को आगे बेचना है।
कुल मिलाकर डायरेक्ट सेलिंग में आपको एक रिटेलर की तरह काम करना है। अगर आप कोई प्रॉडक्ट Oriflame से लेते है, जिसकी MRP 500 रुपए है, तो कंपनी आपको वह प्रॉडक्ट 450 रुपए में उपलब्ध करवाएगी। जैसे ही आप उस प्रॉडक्ट को 500 रुपए में बेच देते हो,आपको 50 रुपए का मुनाफा होगा।
Oriflame के प्रॉडक्ट की लिस्ट बहुत लंबी है। Oriflame के ज्यादातर प्रॉडक्ट महिलाओ के लिए है। जिसमे स्किन, हेयर और बॉडी केअर के प्रॉडक्ट शामिल है। दूसरी कंपनियों की तरह ही Oriflame शेम्पू, हेयर ऑइल, साबुन, बॉडी लोशन, बीयूटी क्रीम, फेसवॉश जैसी सेकड़ो वेरायटी के प्रॉडक्ट उपलब्ध करवाती है।
Oriflame एक बड़ा और यूरोप का ब्रांड होने के कारण बहुत महंगा है। जैसे Oriflame के 75ml कोकोनट स्क्रब आयल की कीमत 249 रुपए है। इसी कारण से Oriflame भारत में अपना व्यापार अच्छे से नहीं बड़ा पा रही है।
Oriflame के प्रॉडक्ट के बारे में जानने के लिए आप Oriflame कैटलॉग डाउनलोड कर सकते है। Oriflame प्रॉडक्ट कैटलॉग PDF डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाये।
