You are currently viewing Modicare Well Pain Oil Benefits in Hindi Price Review MRP.

Modicare Well Pain Oil Benefits in Hindi Price Review MRP.

Modicare Well Pain Oil Benefits in Hindi

Modicare Well Pain Oil

Modicare Well Pain Oil Benefits in Hindi-आजकल की तनाव व भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल के कारण आज कई तरह के हेल्थ चैलेन्ज का सामना करना पड़ता है जिसमें से सबसे बड़ा चैलेन्ज है बॉडी पेन क्यूँकि आज के माहौल में हम शरीर के लिये आवश्यक तत्वों की पूर्ति नहीं कर पाते जिसके कारण शरीर को कई तरह के दर्द का सामना करना पड़ता है। जैसे

1- आस्टिओ आर्थराइटिस

इसमें जोड़ों में सूजन व दर्द बढ़ जाता है जिससे हड्डियों के सिरों पर मौजूद सुरक्षा कवच जो कुशन जैसे काम करते हैँ और हड्डियों के शिरो को आपस में रगड़ने से बचाते हैँ उनका क्षरण होता है और धीरे धीरे समय के साथ वो समाप्त भी हो जाते हैँ जिस कारण जोइंट्स आपस में रगड़ खाते हैँ और दर्द व सूजन बढ़ जाता है।

2- रुमेटाइड आर्थराइटिस

इसको गठिया रोग भी कहा जाता है जिसमें मरीज के घुटने पीठ एडियों गर्दन व कलाई में दर्द की समस्या रहती है।

3- लिगामेंट्स पेन

जब कई बार गिरते हैँ और चोट लगती है तो अन्दर माँस फट जाती है जिसको लिगामेंट इंजरी कहते हैँ जिसके कारण भयानक दर्द होता है जिसको लिगामेंट पेन कहते हैँ। इसमें मसल्स व मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहती है।

4- फ्रोजन शोल्डर

कन्धों में अकड़न की समस्या को फ्रोजन शोल्डर कहते हैँ।

5- सर्वाइकल स्पॉण्डिलाइटिस

गर्दन में स्थित रीढ़ की हड्डी के डिस्क के खराब होने के कारण सर्वाइकल की समस्या उत्पन्न होती है।

मोदीकेयर पेन ऑयल एक आयुर्वेदिक तेल है जो शरीर में होने वाली अकड़न, सूजन और दर्द में आराम पहुँचाता है।
मोदीकेयर वेल पेन ऑयल गन्धपुरा, तेलपर्णा, सरला, लौंग निर्गुंडी और सीडरवुड जैसे शक्तिशाली चिकित्सकीय जड़ी बूटियों और तेलों को एक साथ मिलाकर तैयार किया गया है।

Modicare Well Pain Oil अकड़न, सूजन ,जोड़ों के दर्द, स्लिप डिस्क , मांसपेशियों के दर्द में राहत पहुंचाने का काम करता है।अब बात करते हैँ Modicare Well Pain Oil Benefits In Hindi की जिसमें 7 तरह के हर्बल आयुर्वेदिक ऑइल मिलाकर बनाया गया है।

1-गंधपुरा ऑयल

यह सूजन व शरीर में होने वाले मीठे दर्द, नसों के दर्द में इचिन्ग और अकड़न में लाभदायक है।

2- तैलपर्णा ऑयल

इसे नीलगिरी का तेल भी कहते हैँ और यह मसल्स व हड्डियों के दर्द और लिगामेंट पेन में लाभदायक है।

3- लौंग ऑयल

अगर हम लौंग के तेल की बात करें तो ये पुराने जमाने से जॉइंट पेन और मांसपेशियों के दर्द में उपयोग किया जाता रहा है।

4- निर्गुन्डी ऑयल

निर्गुन्डी एक बहुत ही औषधि है जो और बात के लिये रामबाण है। इसे सीने पर मालिश करने से सीने के दर्द में राहत मिलती है व स्किन के ऊपर मालिश करने से सूजन कम होती है। घाव को ठीक करने व घाव को भरने में निर्गुन्डी ऑयल के फायदे बहुत हैँ। यह बैक्टीरिया व कीड़ों को नष्ट करता है। यह मसल्स व जॉइंट पेन को कम करने में फायदेमन्द है।

5- सरला ऑयल

यह जबरदस्त एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है और सूजन को कम करने में मदद करता है।

6- सीडरवुड ऑयल (देवदार)

यह एन्टी इन्फ़लामेटरी और दर्द निवारक गुणों के लिये जाना जाता है जो शरीर के सभी प्रकार के दर्द के लिये लाभदायक है।

7- पेपरमिंट ऑयल (पुदीना )

यह एनालजेसिक की तरह काम करता है और एन्टी इन्फ़लामेटरी गुणों के लिये जाना जाता है।

Modicare Well Pain Oil Benefits in Hindi की खास बात का जिक्र करें तो यह है की ये कि यह क्विक और डीप एब्जोर्बसन पावर के साथ आता है जिसके कारण लगाने के कुछ सेकेण्ड के अन्दर ही अब्जोर्ब हो जाता है और तुरन्त आराम देता है।

मोदीकेयर पेन ओयल को यूज कैसे करना है

आपको आपकी बॉडी के अन्दर चाहे आपका गर्दन का एरिया हो चाहें आपके बैक का एरिया हो चाहें जोइंट्स या मसल्स का एरिया हो कहीं भी कभी भी इस पेन ओटलों की 4 से 5 बूंदें आवश्यकता अनुसार डालकर मसाज करने से कूछ मिनट के अन्दर ही आराम मिलना शुरू हो जाएगा।

Modicare Well Pain Oil Benefits in hindi

Modicare Well Pain Oil 10 Benefits in Hindi निम्नलिखित हैँ।

  • शरीर के दर्द को कम करने में मदद करता है।
  • स्लिप डिस्क समस्याओं को ठीक करने में सहायक है।
  • जोइंट्स पेन को कम करने में मदद करता है।
  • स्पोर्ट्स इंजरीज के उपचार में मदद करता है।
  • मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने में सहायक है।
  • शरीर के इंफ्लेमेशन को कम करने में मददगार है।
  • खुजली और त्वचा की समस्याओं को खत्म करने में करता है।
  • शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में दर्द को कम करने में लाभदायक है।जोड़ों, पीठ, गर्दन, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस, फ्रोजन शोल्डर, ऑस्टियोआर्थराइटिस और रूमेटाइड आर्थराइटिस से जुड़े किसी भी तरह के मस्कुलोस्केलेटल दर्द के लिए उपयोगी है।
  • आरामदायक नींद प्रदान करता है।
  • स्ट्रेस और तनाव को कम करने में मदद करता है।

Join Modicare

Modicare Well Pain Oil

Leave a Reply