Know Modicare Rice Bran Oil Benefits in Hindi
राइस ब्रान ऑइल को एक हेल्थी ऑइल माना गया है। यह पूरी तरह चावल के अंदरूनी भाग से बनाया जाता है। राइस ब्रान ऑइल में हमको विटामिन ई (Vitamin E), फैटी एसिड्स (Fatty Acids) और प्रोटीन (Protein) मिलता है।
यह ऑइल पूरी तरह से मूंगफली के ऑइल जैसा दिखता है। इसके बेहद सारे फायदे है जो आपको मालूम होने चाहिए और यह फायदे आपके टीम को भी मालूम होनी चाहिए। यह जानकारी आप अपने टीम को और आपके कस्टमर को देंगे तो आपका मोदीकेयर के बिजनेस को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।
उचित जानकारी ही सफलता का मंत्र है। तो आप इसे पढ़े और टीम के साथ शेयर करे।
Soul Flavours Active Rice Bran Oil Review in Hindi
यह एक रोजाना इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है। यह एक बेहतरीन कुकिंग ऑइल है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। इस पोस्ट में आपको 3 महत्वपूर्ण चीजों के बारे में पता चलेगा। जैसे राइस ब्रान ऑइल क्या है ? दूसरा इसका इस्तेमाल करने से क्या फायदा मिलेगा और ये क्यों अच्छा है मार्केट के प्रोडक्ट से? क्या ये रिफाइन ऑइल है और रिफाइन ऑइल खाने से हमारी सेहत को नुकसान हो सकता है?
राइस ब्रान ऑइल क्या है? What is Modicare Rice Bran Oil in Hindi?
इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह चावल से ऑइल तयार किया है। एक चावल के दाने के चार भाग होते है। उसके ऊपरी भाग को बोला जाता है ब्रान (Bran)। उस ब्रान के अंदर ऑइल तयार होने के कंटेंट होते है जिससे इस ऑइल को बनाया जाता है।
राइस ब्रान एक सबसे अच्छा कुकिंग ऑइल माना जाता है।
राइस ब्रान के फायदे | Soul Flavours Active Modicare Rice Bran Oil benefits in Hindi
यह मोदीकेयर प्रोडक्ट ट्रांस फैट फ्री (Trans Fat Free) है। बाकी के कुकिंग ऑइल जैसे सोयाबीन, पाल्म, सनफ्लावर ऑइल से यह बेहतरीन है क्युकी इसमें ट्रांस फैट नही है। ट्रांस फैट की वजह से शरीर में क्लोरेस्ट्रोल बढ़ता है जिससे बाकी बीमारियां जोर करती है।
राइस ब्रान में ट्रांस फैट नही है इसीलिए आपका क्लोरेस्ट्रोल नही बढ़ेगा। दूसरा फायदा यह है की इसमें स्क्वालिन (Squalene) नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जिससे ये आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ रखता है। इसीलिए अगर आप इसको रोजाना खाने में इस्तेमाल करोगे तो आपके स्किन के लिए भी लाभदायक होगा।
तीसरा फायदा यह है की इसमें ऑरिजनोल (Oryzanol) पाया जाता है। इसकी वजह से आपकी हार्ट यानी दिल को स्ट्रॉन्ग रखता है। ऑरिजनोल में ऐसे गुण है जो बैड (Bad) क्लोरेस्ट्रोल को खत्म करता है।

जीन लोगो को पहले से हार्ट की बीमारी है उन लोगो के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।
इसका चौथा फायदा यह है की यह वजन घटाने या फिर वजन को बैलेंस रखने में मदद करता है। इसमें कुछ एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद है जिसकी वजह से शरीर की मेटाबॉलिज्म के एक्टिविटी को अच्छा रखने में मदद करता है।
पांचवा फायदा यह है की इसका स्मोक प्वाइंट (Smoke Point) ज्यादा है। इसका मतलब यह है की जब खाना बनाते है तब यह जलेगा नही। इसकी वजह से फ्री रेडिकल्स पैदा नहीं होंगे जिससे बीमारियां नही होंगी।
modicare online registration
छटवा फायदा यह है की इससे इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। जैसा की डॉक्टर कहते है की जिस चीज में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते है वह हमारे इम्यूनिटी के लिए अच्छा होता है। Modicare Rice Bran Oil के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर है।
सातवा फायदा यह है की कुकिंग करते समय कम ऑइल में सब्जी या तलने की चीजे बन जाती है। ऐसा इसीलिए क्युकी इसकी विस्कोसिटी (Viscosity) और थिकनेस (Thickness) कम है।
आठवा फायदा यह है की अगर आपने इसके पैकेट को फोड़ के रख दिया तो ये बेहद दिनो तक अच्छा ही रहता है। ये जल्दी खराब नही होता।
क्या राइस ब्रान ऑइल रिफाइंड है?
दो तरीके की रिफाइंड ऑयल होती है। पहली फिजिकल और दूसरी केमिकल रिफाइंड होती है। केमिकल रिफाइंड ऑयल शरीर के स्वास्थ के लिए खराब होता है। मोदीकेयर कंपनी का यह ऑइल फिजिकली रिफाइंड है। जो सेहत के लिए अच्छा है।
रिफाइंड करना क्यों जरूरी होता है? अगर आपको खाना खाते वक्त ऑइल की गंध आयेगी तो खाना पसंद नही आयेगा। खाने का स्वाद ही बीघड़ जाएगा। इसीलिए रिफाइन करना जरूरी होता है।