You are currently viewing ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए | How To Work From Home

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए | How To Work From Home

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए | How To Work From Home, Passive Income, Part Time Job, Part Time Job, Passive Income Ideas, Extra Income, How To Earn Extra Income From Home, Income From Home, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए, महिलाओं के लिए पैसे कमाने का Online तरीका, Make Money Online,

Contents
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए | How To Work From HomeOnline Work From Homeमहिलाओं के लिए पैसे कमाना क्यूं जरुरी है?घर से पैसा कमाने के लिए महिलाओं के पास क्या क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए?घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीकाGhar Baithe Paise Kaise Kamaye (स्टूडेंट और महिलाएं)1. ब्लॉग्गिंग करके इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाए2. घर पर ही ब्यूटी पार्लर शुरु करके पैसे कमाए3. टिफिन सर्विस खोलकर पैसे कमाए4. घर पर ही ट्यूशन लेकर पैसे कमाए 5. सिलाई का काम करके पैसे कमाए6. घर पर ही योगा क्लासेस लेकर पैसे कमाए7. घर पर कम्प्यूटर सिखाकर पैसे कमाए8. महिलाएं खुद घर की बेकरी खोलकर पैसे कमाए9. Online Teaching से पैसे कमाए10. Marriage Assistant बनकर पैसे कमाएफ्रीलान्स काम से घर पर बैठे पैसे कमाएयुट्युब के जरिये घर बैठकर कमाई करेकंटेंट राइटिंग करके घर से पैसा कमाने का तरीका जानिएगूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिएएडसेंस की ज़रूरी जानकारीडिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाएRefer एंड Earn प्रोग्राम से घर बैठे Income करिएवेब Designing से घर रहकर कैसे कमाया जाता हैविडियो एडिट करके कितना कमाया जा सकता है?शेयर Market समझकर Internet द्वारा घर से कमाएरिसेलिंग Business से घर पर कमाने का आईडिया जानेइन्स्टाग्राम रील्स पर Work करके घर बैठे कमा सकते हैंEBook बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाएNetwork Marketingडाटा Entry जॉब लेकर घर से कैसे काम करेमहिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?ऑनलाइन घर बैठे बैठे कमाई करने के फायदेघर बैठकर आप प्रतिमाह कितने रुपये कमा सकते हैं?क्या घर बैठकर कमाने के लिए इन्टरनेट ज़रूरी है?

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए | How To Work From Home

नमस्कार! आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। यदि आप एक student या house wife है या घर में खाली बैठे है और रोजगार की तलाश में है, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम बात करने वाले है की महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? 

शायद आप एक जिम्मेदार व्यक्तिमहिला अथवा स्टूडेंट हो सकते हैं | अगर आप सचमुच में अपने घर बैठकर पैसा कमाने चाहते है, तो इस पोस्ट को बिलकुल भी मिस मत करिए

इस पोस्ट में मैं जीतने भी तरीके बताऊंगा उन तरीकों का उपयोग पुरुष भी कर सकते हैं। आज की नारी सब पे भारी! महिलाएं अब किसी भी चीज में पुरुषों से पीछे नहीं है। आपको हर फील्ड में महिलाएं काम करते हुए दिख जाएंगी। 

लेकिन कई महिलाएं काम तो करना चाहती है लेकिन उनके पास कोई काम नहीं है, उन्हे समझ नहीं आ रहा की उन्हें क्या काम करना चाहिए। अगर आप भी इन्ही में से एक हो, तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िएगा।

Online Work From Home

मैं आपको विस्तार से कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा, जिनकी मदद से महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती है। इनमे से कुछ तरीके ऑनलाइन है, तो कुछ तरीके ऑफलाइन। वैसे तो हर क्षेत्र की लगभग सभी महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो रही है, लेकिन उन्हें इसके लिए पैसों की भी जरूरत पड़ेगी। 

पढ़ी लिखी महिलाएं धन कमाने में आगे होती है, वे आसानी से आत्मनिर्भर हो सकती है। लेकिन जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी रहती है उनके सामने यह समस्या आ जाती है की वो ऐसा क्या काम करे जिससे वो रोज पैसे कैसे कमाए का समाधान निकाल सके। 

महिलाओं के लिए पैसे कमाना क्यूं जरुरी है?

आजकल पैसों के बिना सरवाइव कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। बिना पैसों से अब कुछ नहीं मिलता,जिसके पास पैसा है उसी की जिंदगी बाकी अन्य लोगों से अच्छी होती है। वैसे तो इस सवाल “महिलाओं के लिए पैसे कमाना क्यूं जरुरी है?” इसका कोई मतलब ही नहीं बनता क्योंकि पैसे हर किसी को चाहिए चाहे वो बच्चा हो, बूढ़ा हो, पुरुष हो या महिला हो। 

अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों के आवश्कता पड़ती है। आपने यह देखा ही होगा की अक्सर घरों में पुरुष वर्ग के लोग ही धन कमाते है कर महिलाएं घर में रहकर काम काज करती है। 

इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर महिलाएं भी अपने खाली समय में घर बैठे ही काम करके अच्छा खासा पैसा कमा लेती है, तो ये काफी अच्छी बात है। 

इससे होगा ये की अगर परिवार में कभी पुरुष वर्ग के लोगों को कभी कुछ हो जाए जिससे वे काम करने में सक्षम न रहें तब महिलाएं अपने पूरे घर को बहुत ही आसानी से संभाल सकती है। इससे सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को लाभ होगा। 

घर से पैसा कमाने के लिए महिलाओं के पास क्या क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए?

घर बैठे पैसे कमाया जा सकता है, इसके लिए महिलाओं के पास बस कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए। ये चीजें निम्नलिखित है –

  • एक मोबाइल या फिर कम्प्यूटर होना चाहिए।
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके भीतर धैरू का होना जरूरी है।
  • अपने उज्जवल भविष्य को लेकर आत्मविश्वास का होना भी जरूरी है। 
  • दूसरों से अच्छे तरीके से बात करना आना चाहिए।
  • खुद का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, ईमेल आदि चीजों का होना भी जरूरी है। (Online कमाई करने के लिए)

सबसे टॉप तरीके – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

घर बैठे पैसे कमाने का तरीकाअधिकतम कमाई (रोजाना)कितना समय लगेगा
रिसेल्लिंग व्यापार500-1500 रुपयेसिर्फ 2-5 महीने
इन्स्टाग्राम मेनेजर1000-5000* Rupeesपहले दिन से कमाई शुरू
रेफ़रल प्रोग्राम150-400 रुपएशुरुआत से ही
ब्लॉग बनाकर (सबसे बढ़िया)700-3000 Rupeesन्यूनतम 3-6 महीने
कंटेंट राइटिंग का काम600-1000 रूपयापहले दिन से कमाना शुरू
ऑनलाइन सर्वेक्षण50-250 Rupeesपहले सर्वे से पेमेंट स्टार्ट
शेयर बाज़ार ऑनलाइन₹500-असीमित (High Risk)इन्वेस्टमेंट राशि पर निर्भर

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

आज इन्टरनेट के दौर में ऑनलाइन घर में बैठकर पैसा कमाने के कई साधन हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल छांटे हुए तरीके बता रहे हैं जिसपर मै खुद विश्वास करता हूँ। इन तरीकों से कोई भी स्टूडेंटआदमी और महिलाएं घर बैठकर कमाई कर सकती हैं।

  • ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसे कमाए
  • फ्रीलांस काम से घर बैठकर ऑनलाइन कमाई करे
  • युटूब के ज़रिये घर पर रहकर कमाए जा सकते हैं
  • गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर से ढेरों रुपये कमाए
  • रेफ़रल सिस्टम से रोजाना घर बैठे बैठे मनी Earn करे
  • अपना सामान Online बेचकर कमाने का उपाय
  • इन्स्टाग्राम मैनेजर का काम करके घर पे पैसा कमाए
  • कंटेंट राइटिंग का काम करके घर से कमाए

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (स्टूडेंट और महिलाएं)

जैसा की हमने बताया, इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप घर से बढ़िया कमाई कर सकते हैं। लेकिन इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको लगन, मेहनत और निष्ठा की जरूरत पड़ेगी। तभी आप प्रतिमाह 1 लाख से ज्यादा रुपए कमा पाएंगे।

1. ब्लॉग्गिंग करके इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाए

ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट को कहा जाता है जिसकी मदद से हम अपना ज्ञान या अनुभव दूसरों में बाँट सकते हैं। एक ब्लॉग पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट्स होते हैं जिन्हें पाठक पढ़ते हैं। ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट्स लिखने के कार्यक को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।

आज बहुत सारे लोग जिनमे महिलाएं भी शामिल हैं, ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लाखों रूपये कमा रहे हैं। आजकल कई ऐसी तकनीकें भी आ चुकी हैं जो ब्लॉग्गिंग को आसान बनाती हैं। WordPress या Blogger पर अपना ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको सख्त मेहनत की जरूरत होगी।

जब आपका ब्लॉग एडसेंस के लिए योग्य हो जाता है तो आप गूगल एडसेंस की Monetization के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने लगते हैं। अगर दिख रहे विज्ञापन पर कोई क्लिक करता है तो गूगल द्वारा आपको उसके कुछ पैसे दिए जाते हैं। न्यूनतम 100 डॉलर होने पर इन पैसों को आप अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं।

2. घर पर ही ब्यूटी पार्लर शुरु करके पैसे कमाए

इस काम की बहुत अधिक डिमांड रहती है। चाहे वो गांव हो या शहर हो महिलाएं ब्यूटी पार्लर जरूर जाति है। हांलकी शहरों में इसका क्रेज अधिक है लेकिन आजकल गांवों की महिलाएं भी किसी चीज में पीछे नहीं है। 

कई गांवों में ब्यूटी पार्लर मौजूद है। यदि आप गांव से हो, तो यह काम आपके लिए काफी बढ़िया हो सकता है। आप अपने घर में ही इस काम को शुरू कर सकते है। ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको बस इसके बारे में थोड़ी नॉलेज होना चाहिए और आपके पास छोटी जगह होनी चाहिए जहां आप ब्यूटी पार्लर खोल सके। 

आपके यहां एक खाली रूम तो होगा ही आप उसी में इस काम को शुरू कर सकते हैं। शुरू में आपको मेकअप के लिए जरूरी चीजों को खरीदना होगा। इसमें ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ा सा invetment करना ही पड़ेगा। 

यदि आपको ब्यूटी पार्लर का कोई भी नॉलेज नहीं है लेकिन आप इस काम को करना चाहते है, तो आप इसके कोर्स कर सकते हैं। जिसके बाद आप आसानी से ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं। एक बार जब आप इस काम को शुरू कर दोगे तो आपको लोगों को बताना होगा की आप ब्यूटी पार्लर का काम करती हो।

इससे होगा ये की आपके आसपास के लोग आपके पार्लर में आयेंगे इससे आपका यह बिजनेस grow होगा। 

3. टिफिन सर्विस खोलकर पैसे कमाए

महिलाओं के पैसे कमाने का दूसरा ऑफलाइन तरीका है टिफिन सर्विस का। इस दुनिया में शायद ही एसी कोई महिला होगी जिसे खाना बनाना नहीं आता होगा। सभी महिलाएं चाहे वो छोटे से गांव की हो या बड़े बड़े शहरों से हो, उन्हे खाना बनाना आता है। 

ऐसे में उनके लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस काफी बढ़िया है। इसके लिए आपके पास कोई अधिक जानकारी होने की भी जरूरत नहीं है। हांलकी शुरुआती समय में यह काम आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

क्योंकि पहले से ही ढाबा या रेस्टोरेंट इसमें आगे है, अकसर कई लोग इन्ही जगहों में जा के खाना खा लेते है लेकिन कई लोगों को घर का खाना पसंद होता है। वे रेस्टोरेंट या ढाबे में बहुत कम जाते है और टिफिन सर्विस प्रोवाइड करने वाली महिलाओं से खाना लेकर खाते है। 

अगर आप बहुत ही अच्छा स्वादिष्ट खाना बना लेते है तो यह काम आपके लिए बहुत ही बढ़िया है। आपको अपना यह बिजनेस ऐसी जगह पर शुरू करना है जहां लोगों की संख्या अधिक हो। खास तौर से ऐसे जगह जहां लोग दूसरे क्षेत्र से पड़ने या काम करने के लिए आए हो।

लोगों की संख्या अधिक रहेगी तो आपके यहां customers भी अधिक आयेंगे इससे आपकी कमाई भी अधिक ही होगी। 

4. घर पर ही ट्यूशन लेकर पैसे कमाए 

Mahilaye Ghar Mein Paise Kaise Kamay की इस कड़ी में तीसरे नंबर पर आता है ट्यूशन क्लासेस लेकर पैसे कमाने का तरीका। यह काफी जबरदस्त तरीका है पैसे कमाने का। चाहे पुरुष हो या महिला दोनो ही इस काम को बड़ी आसानी से कर सकती है। 

इसकी लिए उन्हें सिर्फ पढ़े लिखे होने की आवश्यकता होगी। आप अपने आसपास के बच्चो को दिन में 1 से 2 घंटे या 3 से 4 घंटे पढ़कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस काम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीकों से कर सकते हैं। 

आपको किसी ऐसे सब्जेक्ट का चयन करना है जिसके बारे में आपके पास अधिक नॉलेज है, जैसे की इंग्लिश, मैथ्स, विज्ञान, संस्कृत इत्यादि। अक्सर विज्ञान और मैथ्स की अधिक डिमांड होती है क्योंकि ये दोनों विषय दिमाग हिला देने वाले विषय है। 

अगर समझ आगया तो ठीक लेकिन अगर समझ नहीं आया तो कितना भी रट्टा मार लो दिमाग में घुसेगा नहीं। इसलिए अधिकतर छात्र और छात्राएं जो दसवी और बारहवीं की पढ़ाई करते है वे ट्यूशन जाते है। क्योंकि ट्यूशन में उन्हे जो चीजें स्कूल में समझ नहीं आती है उन चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाता है। 

ताकि उन्हे अच्छे से समझ आए और exam में उनके अच्छे नंबर आए। इस काम को भी शुरू करने के लिए आपके पास बस एक room की जरूरत है। उसके बाद आप आदि आसानी से बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है। आप प्रति घंटे के हिसाब से charge कर सकते या प्रति दिन के हिसाब से वो आपके ऊपर है। 

5. सिलाई का काम करके पैसे कमाए

महिलाओं के लिए पैसे कमाने का एक और जबरदस्त तरीका है सिलाई का काम। कई महिलाएं इसी काम से अच्छा खासा पैसा कमा लेती है। हालांकि इसमें थोड़ा टाइम जरूर लगता है मगर कमाई काफी मोटी होती है। 

इस काम को करने के लिए आपको सबसे पहले सिलाई सीखना होगा, इसे basics ही नही बल्कि बहुत अच्छे तरीके से सीखना होगा। 

ताकि किसी के कपड़े सिलते वक्त कोई गलती न हो। अगर आप कपड़े अच्छे से नहीं सिलेंगे तो आपके यहां कोई भी कपड़े सिलवाने के लिए नहीं आएगा इससे आपको काफी अधिक नुकसान होगा। 

इसमें पढ़े लिखे रहने की भी जरूरत नहीं। अगर आपने बहुत कम पढ़ा है, तो भी आप इस काम को कर सकते हैं। सिलाई का काम महिलाओं का पुराना रोजगार है। 

इसके लिए आप चाहें तो दुकान खोल सकते है नहीं तो बिना दुकान के भी इस काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं। चाहे गांव हो या शहर इसकी डिमांड बहुत अधिक रहती है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो हर समय चलेगा, शादी के समय तो और अधिक चलेगा। 

आपको बस अपने क्षेत्र में टेलर के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनानी है ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा लोग कपड़े सिलवाने आ सके। 

इस काम को करने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती। आप कई प्रकार के वस्त्रों की सिलाई कर सकते है। इसमें आसानी से ग्रोथ किया जा सकता है। हांलकी कई जगह कॉमेपेटिशन अधिक रहता है तो कई जगह कॉमेपेटिशन रहता ही नहीं।  अगर आपके इलाके में कोई भी टेलर नहीं है, तो यह काम आपके लिए काफी बढ़िया ही। 

6. घर पर ही योगा क्लासेस लेकर पैसे कमाए

ऐसा कहना गलत नहीं होगा की जबसे कोरोना आया है तब से लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है। लोग अब योग करने लगे है ताकि उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक रहें। इसकी डिमांड शहरों में काफी ज्यादा है लेकिन गांवों में अभी नहीं है। 

गांवों के लोग सुबह सुबह अपने काम के लिए निकला जाते है जिसके चलते वे योगा नहीं कर सकते। लेकिन आप अगर कोई अच्छे इलाके में रहते है, तो यह काम आपके लिए काफी बढ़िया है। योग करना और सीखना आजकल फैशन बन गया है। 

इसके प्रति अब लोगों की रुचि काफी बढ़ चुकी है। अब आपको जगह जगह पर योगा ट्रेनिंग सेंटर दिख जायेंगे। इसमें कमाई भी काफी अधिक होती है। यदि आपको भी योगा के बारी में अच्छी नॉलेज है तो आप लोगों को योगा ट्रेनिंग दे सकते है।

इस काम को करने के लिए जरूरी नहीं है की आप कोई सेंटर ही खोलें। आप अपने घर में ही इस काम को शुरू कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें की आपके आसपास का वातावरण शांत हो ताकि जो लोग योग करने आए उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। 

7. घर पर कम्प्यूटर सिखाकर पैसे कमाए

आजकल कंप्यूटर के बारे में नॉलेज रखने वालों की अच्छी जॉब लग जाती है। इसकी डिमांड काफी अधिक है। अगर ऐसे में आप कंप्यूटर सिखाने का काम करते है, तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर का होना काफी जरूरी है। 

साथ ही आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज भी चाहिए होगा तभी आप दूसरों को इसके बारे में सिखा सकते है। आपको इस काम के शुरू करने के लिए कंप्यूटर और सिर्फ एक रूम की जरूरत होगी।

8. महिलाएं खुद घर की बेकरी खोलकर पैसे कमाए

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? की लिस्ट में दसवां स्थान है बेकरी के बिजनेस का। यह बिजनेस भी आजकल काफी चलन में है। आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन मनाते ही होंगे और अपना भी। आपने cake भी काटा होगा। 

Cake के बिजनेस को हो बेकरी कहा जाता है। यह भी एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हर जगह रहती है। यदि आपको cake बनाना आता है तब आप बेकरी शॉप खोल सकते है। गांवों में अक्सर बेकरी शॉप नहीं होते यह काम गांवों में काफी अधिक चलेगा। 

आप इस काम को यूट्यूब से भी देख के सिख सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है की इसे करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की अनुभव की जरूरत नहीं पड़ती।

आपको अपने बेकरी शॉप का विस्तार भी करना है ताकि जायदा से ज्यादा लोग आपके शॉप में आ सके। इससे आपको काफी अधिक order आते जायेंगे cake के। 

इन तरीकों में अलावा और भी काफी सारे तरीके है महिलाओं के लिए घर बैठे Offline पैसे कमाने के। जैसे की –

  • पापड़ मेकिंग का बिजनेस
  • अचार बनने का बिजनेस
  • ढाबे का बिजनेस इत्यादि
9. Online Teaching से पैसे कमाए

मैने आपको शुरुआत में बताया की घर पर ही ट्यूशन पढ़ाकर महिलाएं पैसे कमा सकती है। यह काम भी वही है, लेकिन इसे थोड़ा अलग तरीके से करना है। Online Teaching और offline teaching एक ऐसा काम है जिसे आप एक साथ कर सकते हैं। 

आप अपने घर में बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते है पढ़ते वक्त आपको रिकॉर्डर on कर देना है ताकि आप जो पढ़ा रहे है उसका वीडियो बन सके।

उसके बाद आप उस वीडियो को अपने youtube channle या सोसल मीडिया के जरिए students तक फैला सकते है। इससे आपको डबल कमाई होगी। आप चाहें तो खुद का ही application या website बनाकर भी बच्चो को पढ़ा सकते हैं।

आप चाहें तो google meet या zoom जैसे application का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Online पढ़ाने का क्रेज अब काफी ज्यादा बढ़ चुका है। जब लॉकडाउन लगा था तब से ही अधिकांश जगहों पर online पढ़ाई हो रही थी। 

लोगों का कहना है की भविष्य में बच्चे इसी तरीके से पढ़ेंगे। Online पढ़ाने के बदले आप घंटो के हिसाब से चार्ज कर सकते है। यह आपके ऊपर है की आप किस चीज के बारे में पढ़ाते है और कितने समय तक पढ़ाते हैं। 

10. Marriage Assistant बनकर पैसे कमाए

महिलाओं के लिए पैसे कमाने का एक और तरीका है Marriage assistant बनकर पैसे कमाने का। शादि के समय लोगों को अक्सर कही सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आप इस काम को बड़ी आसानी से अपने Mobile से ही संभाल सकते है। 

आज काफी सारी Websites और Applications मौजूद है। आपको सिर्फ अपना थोड़ा सा टाइम निकालना है और लड़के और लड़की को मिलाना है आप इस काम को करने के बदले में Commission के तौर पर पैसों की वसूली कर सकते है। आप इस काम को अपने घर से ही कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

ब्लॉग्गिंग की अतिरिक्त जानकारी

सक्सेस रेट कितना है75% से ज्यादा
किसके लिए बढ़िया हैस्टूडेंट, लड़कियां, शिक्षित लेडीज, जिसे लिखने का शौक है, जो किसी विषय में माहिर हैं
कितना पैसा लगेगा₹1,500-3,000 शुरुआत में (फ्री मेथड भी उपलब्ध है)
कितना समय लगेगा6 से लेकर 12 महीने (आपके वर्क पर डिपेंड करता है)
रोज कितना टाइम देना हैरोजाना 4-घंटे से कम नहीं देना चाहिए

ब्लॉग्गिंग करके कितना कमा सकते हैं?

आज और आने वाले 10 सालों में ब्लॉग्गिंग सबसे बढ़िया और आसान घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है। पहले 4-6 महीने में आपकी Earning कुछ खास नहीं होगी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा आपकी Income भी बढ़ती जायेगी।

फ्रीलान्स काम से घर पर बैठे पैसे कमाए

यदि आपके पास कोई बढ़िया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को कहा जाता है।

उदाहरण के रुप में आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं और इसके बदले वह आपको कुछ पैसे देता है। 

फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूचि निम्नलिखित है:

  • Upwork
  • Freelancer.com
  • Toptal
  • Fiverr.com
  • iWriter
  • PeoplePerHour

आपको इन फ्रीलांसिंग साईट पर जाकर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना है। उसके बाद आपको जिस चीज का ज्ञान है या आप जो सर्विस देना चाहते हैं उसके बार में एक बढ़िया गिग लिखिए। यदि क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तो वो आपकी सर्विस आर्डर करंगे और इस तरह से फ्रीलान्स वर्क के ज़रिये घर बैठे हुए आपकी कमाई होने लगेगी।

युट्युब के जरिये घर बैठकर कमाई करे

ऑनलाइन वीडियो देखने वाले इस प्लेटफार्म पर हर रोज़ हज़ारों वीडियो अपलोड किये जाते हैं। पहले लोगों को नहीं पता होता था कि यूट्यूब क्या है परन्तु आज हर किसी को यूट्यूब के बारे में जानकारी प्राप्त है। आपने अगर यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखा होगा तो आपने जरूर उसपर कोई विज्ञापन देखा होगा।

असल में यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा यूट्यूब चैनल के मालिक को देता है जिसके चैनल पर यह विज्ञापन दिखाया जाता है। बहुत सारे यूट्यूबर्स इस माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। अपना यूट्यूब चैनल बना कर पहले उसे ग्रो करें फिर उसपर मोनेटाइज़ेशन को ऑन करके पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों ही गूगल द्वारा संचालित किये जाते हैं इसलिए दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा होने पर आप गूगल एडसेंस के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं। 

आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिसके आपको कुछ पैसे मिलते हैं। ब्लॉग की तरह इसपर भी न्यूनतम 100 डॉलर होने पर आप पैसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं और बहुत सारे तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

यूतुब पर आप इन तरीकों से घर बैठे अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं;

  • गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके
  • पेड प्रमोशन की मदद से
  • एफिलिएट कमीशन से कमाई करके
  • अपना कोर्स सेल कर सकते हैं
  • किसी एफिलिएट वाले ऐप/गेम को रेफ़र करके

इनमे ऐडसेंस वाला तरीका यूट्युब की तरफ से ही आता है और इसी से बिना कुछ किये अधिकांश यूटुबर्स की कमाई होती है। लेकिन जब आपके पास पेड प्रमोशन आयेंगे तो आप केवल एक कोलैबोरेशन करके एडसेंस अर्निंग से कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग करके घर से पैसा कमाने का तरीका जानिए

किसी भी विषय पर अच्छे से लिखने और विषय के बारे में लिखने की कला को कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। अगर आपकी रूचि लिखने में है तो आप इस रूचि का इस्तेमाल करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। समय की कमी होने के कारण बहुत सारी वेबसाइटें और एप्स Content Writers को हायर करती हैं।

Content Writers को प्रति शब्द के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। एक अच्छे Content Writer की शुरुआती कमाई 14-20 पैसे प्रति शब्द हो सकती है। इसके अलावा Content Writer के रूप में आप जॉब भी कर सकते हैं जिसका शुरूआती वेतन कम से कम 7,000 रूपये हो सकता है। इंटरनेट पर सर्च करके आप Content Writer जॉब ढूंढ सकते हैं।

मैं नाम नहीं बताऊंगा, परन्तु कुछ ही दिनों पहले मुझसे किसी ने कंटेंट राइटिंग के लिए WhatsApp पर संपर्क किया। मैंने उनका Sample देखा और उनको जॉब पर रख लिया। अब वे मेरे भी के लिए Content लिखते हैं और अपने परिवार के साथ घर में बैठकर कमाई का काम कर रहे हैं।

गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिए

आपने लगभग सारे वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन/Advertisement ज़रूर देखे होंगे। आपको बता दूँ की ये सारे प्रचार/पोस्टर गूगल ऐडसेंस के ही होते हैं। ऐसे में जब आप ही के जैसे Readers उस बैनर/प्रचार पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट के मालिक को गूगल ऐडसेंस पैसा देता है।

ऐडसेंस को गूगल कंपनी ने आप और हमारे जैसे लोगों के लिए घर बैठकर पैसा कमाने का जरिया बनाया है। आप इसके द्वारा अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं। यहाँ तक की बड़े-बड़े न्यूज़ साईट पर भी AdSense के ही विज्ञापन चलते हैं जिससे उनकी Home से ही मोटी कमाई होती है।

आप गूगल के ऐड को इन स्थानों पर लगाकर घर से फ्री में इनकम कर सकते हैं:

  • आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर
  • आपके YouTube चैनल और YT Shorts विडियो में
  • कोई एप्लीकेशन या गेम के अन्दर
  • ऑनलाइन सवाल जवाब फोरम बनाकर

जब आप इनपर काम करना शुरू करते हैं तो आपको अपने जीमेल अकाउंट से गूगल AdSense की अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है। जब आपका अकाउंट अप्रूव होता हो जाता है तो आप इसका ऐड लगाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

एडसेंस की ज़रूरी जानकारी
कितना इनकम कर पाएंगेप्रतिमाह ₹10 लाख+ कमा सकते हैं
पेमेंट कब मिलता है100 डॉलर पुरे होने पर (महीने के 21 तारीख को)
पेमेंट कहाँ मिलेगाडायरेक्ट आपके बैंक खाते में
कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैंसिर्फ पैन कार्ड (एड्रेस वेरिफिकेशन भी होता है)
एडसेंस कहाँ इस्तेमाल होता हैब्लॉग/वेबसाइट पर, मोबाइल एप्प पर, युट्युब विडियो में
अप्रूवल लेना ज़रूरी है क्या?हाँ ज़रूरी है
ऐडसेन्स किनके लिए सही हैब्लॉगर, युटूबर, ऐप डेवलपर

एडसेंस के ज़रिये कितना Earn करना आसान है?

आपको पहले ही बता दूँ कि एडसेन्स से होने वाली कमाई की राशि सुनकर आपको हजम नहीं होगा। क्योकि आज India में ऐसे लाखों हिंदी/अंग्रेजी ब्लॉगरगेम-डेवलपर और युटूबर हैं जो घर में रहकर इससे लाखों-करोड़ो रुपये Earn कर रहे हैं।

एडसेंस इंडिया अमूमन हिंदी ब्लॉग पर प्रत्येक क्लिक के 0.02 से 0.20 डॉलर देता है। वही इसका CPC इंग्लिश ब्लॉग पर $0.70/क्लिक तक पहुँच जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए

पहले के समय में उत्पादों की मार्केटिंग घर घर जाकर की जाती थी। लेकिन डिजिटल क्रांति आने पर अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन की जाती है जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने उत्पादों की जानकारी सीधा उनके पास पहुंचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक, गूगल और यूट्यूब आदि का सहारा लिया जाता है।

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटर्स की मांग प्रबल रूप से देखने को मिल रही है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स हैं जो बिलकुल मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं।

इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी आप डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं। अगर हम इसकी शुरुआती वेतन की बात करें तो एक डिजिटल मार्केटर शुरुआत में 20,000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है।

ऑनलाइन मार्केटिंग से कितना Money कमा सकेंगे?

यह मै आपको खुलकर नहीं बता सकता हूँ, क्योंकि Digital Marketing अपने आप में एक दरिया है। इस फील्ड में आप घर से कितना कमा पाएंगे इसकी कोई समय-सीमा नहीं है। आप इससे 1 साल के भीतर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह आपके सिखने की क्षमता और ललक पर Depend करता है।

Refer एंड Earn प्रोग्राम से घर बैठे Income करिए

अपने एप्स और वेबसाइट पर यूज़र्स बढ़ाने के लिए बहुत सारे एप्स अपना Refer and Earn प्रोग्राम चलाते हैं जिसके तहत आपको अपने दोस्त या किसी यूज़र को अपने रेफ़रल लिंक से उस एप/वेबसाइट को ज्वाइन करवाना होता है और बदले में वेलोग आपको कुछ पैसे कमीशन के रूप में देते हैं

इन पैसों को आप कभी भी Withdraw कर सकते हैं। अगर आपके पास व्हाट्सप्प, फेसबुक और टेलीग्राम आदि पर ग्रुप हैं जिसमें बहुत सारे मेंबर्स हैं तो Refer एंड Earn के इस प्रोग्राम से आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

इंडिया में सबसे मशहूर रेफ़रल प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आप इन Trusted वेबसाइटें और एप्स पर अपना अकाउंट खोलकर घर बैठे Earning कर सकते हैं:

वेब Designing से घर रहकर कैसे कमाया जाता है

इंटरनेट पर वर्तमान में बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं और हर वेबसाइट का मालिक चाहता है कि विज़िटर ज़्यादा से ज़्यादा समय उसकी वेबसाइट पर गुज़ारे। इसके लिए वेबसाइट को आकर्षित बनाना होता है जोकि वेब डिज़ाइनर का काम होता है। वेबसाइट को सम्पूर्ण आकर्षक बनाना ही एक वेब डिज़ाइनर का कार्य होता है।

इसके लिए वेब डिज़ाइनर द्वारा अलग अलग भाषाओँ जैसे HTML, CSS, JavaScript और Bootstrap आदि का इस्तेमाल किया जाता है। वेब डिज़ाइनर बनकर आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या नौकरी भी कर सकते हैं। एक नए वेब-डिज़ाइनर की शुरुआती तनख्वाह वर्तमान में 15,000 से 20,000 के आसपास है।

विडियो एडिट करके कितना कमाया जा सकता है?

मैंने पे-स्केल, Indeed और GlassDoor पर चेक किया और मुझे पता चला की भारत में विडियो एडिटर्स की औसतन तनखाह 24,600 रुपये प्रतिमाह है। हालाँकि यह पूरी तरह से कंपनी पर डिपेंड करता है, अगर बड़ी कंपनी है तो वे लोग शुरू में ही 30-40 हज़ार मासिक वेतन पर ऑफर करते हैं।

शेयर Market समझकर Internet द्वारा घर से कमाए

शेयर बाजार के माध्यम से हम किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और उस कंपनी के हिस्सेदार बन सकते हैं। कुछ ही समय से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट बहुत प्रसिद्ध हो रही है। इसके लिए आपको Demat खाते की जरूरत होती है जो हम घर पर ही ऑनलाइन फ्री में बना सकते हैं। 

आपको बता दें कि शेयर बाजार में इन्वेस्ट/ट्रेडिंग करना वित्तीय जोखिम भरा काम है इसलिए इसे प्रोफेशनल्स की सलाह पर ही करना चाहिए। या फिर आप लम्बे समय के लिए पैसा निवेश करेंगे तो आपको 15-30% CAGR का रीटर्न आराम से मिल जाएगा।

रिसेलिंग Business से घर पर कमाने का आईडिया जाने

किसी भी सामान को खरीद कर उसे फिर बेच देने को Reselling कहा जाता है। इसमें विक्रेता अपनी कमीशन भी जोड़ता है। आपके पास अगर एक विशाल ग्रुप है तो Reselling के माध्यम से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिचौलियों को ही Reseller कहा जाता है।

वर्तमान में हमारे देश की बहुत सारी महिलाएं Reselling करके पैसे कमा रही हैं। मीशो का मानना ही कि इसके 80% महिला सप्लायर महीने के 25-30 हज़ार रुपये Earn कर लेतीं है। वो भी अपने घर बैठे बैठे, उनको कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ता है।

कुछ एप्स जिनके माध्यम से आप Reselling कर सकते हैं, निम्नलिखित हैं:

  • Meesho
  • Shop101
  • GlowRoad

मै आपको मीशो पर सप्लायर बनकर घर में बैठे हुए कमाने की सलाह दूँगा। अगर आप एक महिला/लड़की हैं और आपके पति/पापा की कोई सामान की दुकान है तो आप इनको घर से ही ऑनलाइन बेच सकती हैं। पिकअप और डिलीवर का काम Meesho देखेगा, आपको बस Customer को लुभाना होगा।

इन्स्टाग्राम रील्स पर Work करके घर बैठे कमा सकते हैं

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर हम फोटोज़ और वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साँझा कर सकते हैं। परन्तु बहुत कम लोगों को मालूम है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से हम पैसे भी कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

यदि इंस्टाग्राम पर आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हैं तो आप Sponsored Posts को पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट बेचकर, अपनी सर्विस प्रदान करके, ब्रांड एम्बेजडर बनके, अपने उत्पाद बेचकर, सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विस बेचकर और इंस्टाग्राम खाता बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा इन्स्टाग्राम पर घर बैठे कमाई करने के कई अन्य उपाय हैं, जिनमे से हम आपको केवल आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं:

  • स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिया से
  • दुसरे के Content को अपने IG Story में लगाकर
  • Brand को प्रोमोट करके
  • अपने Product/Service को सेल कर सकते हैं
EBook बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाए

फिजिकल बुक को अगर डिजिटल फॉर्मेट दे दिया जाए तो उसे ई-बुक कहा जाता है। अगर आप किसी ख़ास विषय में जानकारी रखते हैं तो ई-बुक को लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपको ई-बुक तैयार कर लेनी है और फिर उसे पब्लिश कर सकते हैं।

हमने नीचे सबसे पोपुलर ऑनलाइन ई-बुक बेचने वाले प्लेटफार्म दिया है। सबसे पहले आपको इन जगहों पर अपने EBook को पब्लिश करके सोशल मीडिया, ग्रुप, विडियो इत्यादि के माध्यम से Promote करना है। अगर आपकी ई-बुक मशहूर हो जाती है तो आप अपना Publication भी लांच कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे माध्यमों से ई-बुक से पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी ई-बुक निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर भी बेच सकते हैं

Network Marketing

Modicare

Vestige

Oriflame

AWPL

Winfinith

Highrich

डाटा Entry जॉब लेकर घर से कैसे काम करे

इस कार्य में व्यक्ति को कोई तस्वीर दी जाती है जिसमें लिखे गए टेक्स्ट को कंपनी द्वारा बताए गए सॉफ्टवेयर में टाइप करना होता है। प्रति पैराग्राफ के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं। इसके अलावा डाटा एंट्री की आप फुल टाइम जॉब भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी ऑनलाइन डाटा एंट्री ऑपरेटर के बहुत सारे कार्य होते हैं।

पिछले कुछ समय से डाटा एंट्री ओपेरटर की मांग बहुत बढ़ गई है। अगर आपको डाटा एंट्री का अच्छा ज्ञान है तो कम से कम 20 हज़ार रूपये प्रति माह आप कमा सकते हैं। एक सफल डाटा एंट्री ऑपेरटर बनने के लिए आपके पास इन सॉफ्टवेयर्स का ज्ञान जरूर होना चाहिए:

  • MS Excel
  • Microsoft Word
  • WPS Office
  • Google Docs

डाटा एंट्री करके कितना कमाई कर सकते हैं?

मै आपसे झूठ नहीं बोलूँगा पर मेरे पास डाटा एंट्री का कोई अनुभव नहीं है। इसलिए मैंने थोड़ी छानबीन करी और मैंने पाया की इसकी स्टार्टिंग आय 10-12 हज़ार Monthly होती है। यह रकम कम नहीं है यदि हम घर बैठकर ऑनलाइन काम करते हैं तो।

आइये अब हम आपको थोड़े हटकर इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए के लिए जरिया, उपाय और तरीका बताते हैं।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

अब पहले वाला जमाना नहीं रहा, अब तो बिना घर से बाहर निकले लेडीज और हाउसवाइफ भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकती हैं। महिलायों के लिए हम यहाँ पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से वर्क फॉर्म होम काम बताने जा रहे हैं।

  • घर पर ट्यूशन पढ़ा सकती हैं
  • ब्यूटी पार्लर शुरू कर करने कमा सकती हैं
  • सिलाई का काम करके अच्छे पैसे अर्न कर सकती हैं
  • घर पर ही कंप्यूटर क्लास दे सकती हैं
  • लेडीज बेकरी शॉप खोलका अच्छी कमाई कर सकती हैं
  • मीशो जैसी ऐप द्वारा रीसेल कर सकती हैं
  • शार्ट विडियो में ब्यूटी या अन्य पसंदीदा टिप्स शेयर कर सकती हैं
  • कंटेंट राइटिंग का काम कर सकती हैं
  • इन्स्ताग्राम पेज बनाकर कमाया जा सकता है
  • महिलाएं भी ब्लॉग्गिंग करके खूब पैसे कमा सकती हैं
  • पैकिंग का काम भी ठीक है
  • सबसे टॉप पेटीएम कैश कमाने वाले गेम के ज़रिये

इनके अलावा महिलाओं और लड़कियों के लिए अनगिनत ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए रोजगार और बिज़नेस उपलब्ध हैं। बस आपके अन्दर सिखने और करने की ललक होनी चाहिए। हमने ऊपर जितने भी तरीके बताये उनके बारे आपको Internet और YouTube पर सम्पूर्ण डिटेल्स मिल जायेगा।

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट चाहे लड़का हो या लड़की सभी छात्रगण अपनी पढ़ाई के साथ घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं और अपना खर्च निकाल सकते हैं। नीचे हम आपको बिना नौकरी के स्टूडेंट के लिए घर बैठे पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • पार्ट टाइम ब्लॉगिंग
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो डालकर
  • मसाई स्कूल ज्वाइन करके
  • कंटेंट राइटिंग का काम करके
  • अपना यूट्यूब चैनल खोलकर
  • एक टेलीग्राम चैनल बनाकर
  • फेसबुक पेज और ग्रुप के माध्यम से
  • मोबाइल ऐप और गेम को रेफर करके
  • ऑनलाइन फेंटेसी टीम बनाकर
  • फ्रीलांसिंग वर्क करके
  • एलआईसी एजेंट बन
  • अपने क्लास से नीचे के बच्चों को ट्यूशन देकर
  • ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट की मदद से
  • डाटा एंट्री जॉब का काम करके
ऑनलाइन घर बैठे बैठे कमाई करने के फायदे

इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के बाद आपको इनके फायदों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि आप अपनी कार्य के प्रति उत्साहित हो सकें और जल्द से जल्द घर से पैसे कमा पाएं

  • एक्स्ट्रा टाइम – घर बैठे काम करने से आपको कहीं जाना नहीं होता और आपका बस किराया, ट्रेन, रूम-रेंट और लंच आदि के पैसे बचते हैं। 
  • बॉस फ्री लाइफ – आप कहीं पर भी और कभी भी अपना काम कर सकते हैं जिससे आप दूसरे महत्त्वपूर्ण काम भी जल्दी निपटा पाते हैं।
  • कोई इन्वेस्टमेंट नहीं – ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसा कमाना शुरू करने के लिए कोई खर्च नहीं करना होता हैं। यानि आप बिना पैसा लगाए कमा सकते हैं।
  • संतुष्टि और आराम – आप अपने खुद के घर में काम कर पाते हैं जिससे काम के समय में आप कभी बोर नहीं फील करेंगे।
  • आपकी आजादी – किसी भी समय आप ब्रेक ले सकते हैं और वापिस काम करने के लिए ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।
  • समय की बचत – घर बैठे काम करने से आपका बहुत सारा समय बचता है जिसे आप अपने परिवार वालों और नज़दीकियों के साथ बिता सकते हैं।
घर बैठकर आप प्रतिमाह कितने रुपये कमा सकते हैं?

साफ़ अल्फाजों में कहीं तो घर बैठे बैठे कमाई करने की कोई लिमिट नहीं है। कई गाँव के लोग आराम से 20-40 हज़ार रूपये कमा लेते हैं। ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट फील्ड में तो आप 5-लाख से ज्यादा भी घर बैठे हुए कमा सकते हैं।

क्या कोई भी पुरुष/महिला घर बैठे हुए पैसे कमा सकता है?

जी हाँ! इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिससे कोई भी व्यक्ति चाहे वो महिला, छात्र या पुरुष हो घर बैठे पैसे कमा सकता है। इनमें से कुछ सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में हमने ऊपर जानकारी भी दी है।

घर बैठकर पैसे कमाने पर हमें पैसे कैसे प्राप्त होंगे?

घर में बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने पर आप अपने कमाई के पैसों को UPI, बैंक खाते, चेक और PayPal के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। सारे प्लेटफार्म बिलकुल समय पर पेमेंट करते हैं।

क्या घर बैठकर कमाने के लिए इन्टरनेट ज़रूरी है?

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे इन्टरनेट से पैसा कमाने के सोच रहे हैं तो आपको Internet की आवश्यकता पड़ेगी। वही अगर आप कोई ऑफलाइन वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो यह ज़रूरी नहीं है।

घर बैठे पैसे कमाने का कौन सा तरीका सबसे बढ़िया है?

अगर आप मेहनत और निष्ठा से काम करते हैं तो किसी भी तरीके से आप घर बैठे अच्छा-खासा पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा, बढ़िया और आसान घर बैठ पैसा कमाने का तरीका YouTube, ब्लॉग्गिंग, Instagram और एफिलिएट मार्केटिंग माना जाता है।

क्या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना वैद्य/लीगल है?

जी हाँ! जो तरीके हमने ऊपर बताए हैं उनसे पैसे कमाना पूरी तरह से वैद्य है। यहाँ तक की सरकार भी चाहती है की लोग आत्मनिर्भर बने। इसमें कोई भी लीगल रिस्क ना ही आज है और ना ही भविष्य में होने वाली है।

क्या हमारी घर रहकर कमाई में बढ़ोतरी होती है?

जी हाँ! जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है वैसे ही आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती है। यह नौकरी के मुकाबले कई-गुना ज्यादा इनकम प्रदान करता है। आप इतना भी कमा सकते हैं की आप टैक्स पेयर बन जाए और इससे बड़ी ख़ुशी की बात क्या हो सकती है।

क्या घर बैठे कमाने के लिए Investment करना जरुरी है?

केवल 10% ज़रियों में इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत पड़ती है। बाकी के घर में रहकर कमाने वाले काम में ना के बराबर पैसे खर्च करने पढ़ते हैं। जसी की ब्लॉग्गिंग, यूटूब, शार्ट विडियो मेकिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए | How To Work From Home