You are currently viewing मोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है? | Modicare ——-

मोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है? | Modicare ——-

मोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है?

Contents
मोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है?फिर उनके बाद उनके बेटे कृष्ण कुमार मोदी ने सारा Business संभाला उह्नो ने 1940 से 1994 तक 27 इंडस्ट्री स्थापित की जिन में सेModicare Group*आखिर MODICARE ही क्यों ?**मोदीकेयर लिमिटेड, एक जिन्दगी बदलने का दुनिया का सबसे आसान तरीका:-सादारण बाजार और मोदीकारे में फर्कModicare Join Benfitमोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है?पर MODICARE हम सब के लिए लाया है.. LOYALTY BONUS  है ना फायदे का सौदा प्रश्न 2 :- मोदीकेयर का ज्यादा नाम नही सुना। मोदीकेयर मे बहुत सारा पैसे कैसे मिलता है?प्रश्न 3 :- मोदीकेयर बिज़नस कैसा है ?प्रश्न 4 :- मोदीकेयर कंपनी का सामान अच्छा है?प्रश्न 5 :- मोदीकेयर में लोगो को जोड़ना पड़ता है ?प्रश्न 6 :- मोदीकेयर से पैसे कैसे मिलते है?प्रश्न 7 :- लोग कहते हैं कि मोदीकेयर में मेहनत करनी पड़ती है?प्रश्न 8 :- यहाँ पे कितना पैसा मिल सकता है?जब मोदीकेयर है तो कहीं और क्यों जाएं???Join Modicare

मोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है?

Modicare की शुरवात 1933 मे सेठ राय बहादुर गुज्जर मल मोदी ने की वोह महाराजा भूपिंदर सिंह (मुखमंत्री कैप्टिन अमरिंदर सिंह के दादा जी) के वित् मंत्री थे उह्नो ने 400 रुपए से अपना बिज़नेस शुरू किया , हुनो ने बेगमाबाद शहर ख़रीदा जहा पर इंडिया की पहली शुगर(चीनी) मिल लगाई.

बाद में बेगमाबाद का नाम मोदी नगर रखा जेह इंडिया में ऐसा नगर है जो इस ग्रुप के नाम पर रखा गया ,फिर पटिआला शहर मैं मोदी कॉलेज और मोदी यूनिवर्सिटी खोली ,उह्नो ने काफी समाज सेवा के काम किए, फौजी सिपाहिओं को राशन वर्दी SUPPLY KI इस काम को और देशभक्ति को देखते हुए इंडिया की Government ने उन्हें भारत रतन अवार्ड दिया.

फिर उनके बाद उनके बेटे कृष्ण कुमार मोदी ने सारा Business संभाला उह्नो ने 1940 से 1994 तक 27 इंडस्ट्री स्थापित की जिन में से
  • इंडोफिल,
  • मोदी रबड़
  • मोदी ग्लास (फ्लोट ग्लॉस)
  • पान विलास मसाला
  • थाई
  • मोदी यूनिवर्सिटी पटियाला
  • कलर बार (Launch in London)
  • फंडा गोली
  • मोदी इंटरप्रएसएस Continatinal Tyers.
  • Italian Company
  • Modicare (Direct Selling Industry)
  • Dessange
  • Beacon

Modicare Group

मोदी ग्रुप का 650000 करोड़ का बिज़नेस पुरे इंडिया में फैला हुआ है इनकी टर्न ओवर 18000 करोड़ हैं ,के के मोदी के बेटे समीर मोदी ने 30 मार्च 1996 में 23 साल पहले मोदीकारे बिज़नेस सातपित किया जो बाकि बिज़नेस से अलग है जो डायरेक्ट सेल्लिंग मार्कटिंग की तर्ज पर है

सो Modicare बिज़नेस करने की वजह जे है की जेह आम कंपनी नहीं हे अरबो रुपए का बिज़नेस है. लोगो को लाखो रुपए बाँट रही है इस कंपनी का एक ही मालिक है समीर मोदी जो लंदन से पढ़ कर अये है जो अरबो की सम्पति के मालिक है , उनकी सोच है की लोगो को पेसो की आज़ादी देना और लोगो को क्वालिटी के प्रोडक्ट्स देना जिन से सेहत Good रहे और लोग पैसे कमा सके I

आओ मोदीकारे के बारे में और जानकारी हांसिल मोदीकारे डायरेक्ट सेल्लिंग की पहली इंडियन कमपनी है

*आखिर MODICARE ही क्यों ?**

  • आईए जानते हैं MODICARE के वो 20 बेहतरीन कारण जिन बेहतरीन कारणो की वजह से भारत के सभी महान नेटवर्कर MODICARE को ज्वाईन कर रहे है-
  • 1. MODICARE डायरेक्ट सैलिंग की भारत की नंबर वन कम्पनी है।
  • 2. MODICARE भारत की इकलौती वो कंपनी है जहाँ 1लाख से लेकर 61 लाख महीना कमाने वाले 2000 से ज्यादा लोग हैं ।
  • 3. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जहां 285 से ज्यादा लोग लक्सरी कार (BMW, Mercedes, Audi, Jaguar, Volvo) कार ले चुके हैं I
  • 4. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जहां 4000 से ज्यादा कार achievers हैं ।
  • 5. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 8/10 लोग लक्सरी कार achievers बनते हैं ।
  • 6. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर Products Price बाकी कमपनी के मुकाबले कम है ।
  • 7. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी 99.99% लीडरशीप इसको कभी छोड़कर नहीं गई।
  • 8. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जिसने 21 वर्षों में कई बार प्लान और बेहतर किया है।
  • 9. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे लोग जो देख भी नहीं सकते, 2.5 लाख महीने तक की इन्कम लेते हैं ।
  • 10. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे सैकड़ों लोग जो सुनने और बोलने के काबिल नहीं है, 80,000 महीने तक की इन्कम लेते हैं ।
  • 12. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जिसके 65 ऑफिस के साथ 6000 से ज्यादा डिलीवरी सेन्टर है।
  • 13. MODICARE भारत की ये वो कम्पनी जिसकी अपनी 3 manufacturing फैक्ट्री लाखों square fit में हैं ।
  • 14. MODICARE भारत की ये वो कम्पनी जहां जो IDSA/FICCI की MEMBER है ।
  • 15. MODICARE भारत की ये वो कम्पनी जहां हर महीने 1 से 1.5 लाख लोग ज्वाईन होते हैं ।
  • 16. MODICARE भारत की एक मात्र कम्पनी जहाँ MODICARE से जुड़े हर एक व्यक्ति को इन्कम जाती है ।
  • 17. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जिसका अपना BEST DEAL के नाम से पोर्टल है, जिसमें आज 500 से अधिक घरेलू प्रोडक्ट्स हैं ।
  • 18. MODICARE भारत की ये कम्पनी जिसका हिंदुस्तान के हर स्टेट में ऑफिस है ।
  • 19. MODICARE भारत की एक मात्र कम्पनी जिसके प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल QUAILITY के साथ बहुत AFFORDABLE हैं ।
  • 20. MODICARE भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी हिंदुस्तान में हर साल 20,000 से अधिक अलग अलग तरह की मीटिंग्स/ट्रेनिंग्स/फंक्शन होते हैं ।
  • 21. मोदीकारे इंडिया की ऐसी सामान्य है जिस में सबसे ज्यादा परडॉट्स है (400+ Products).

मोदीकेयर लिमिटेड, एक जिन्दगी बदलने का दुनिया का सबसे आसान तरीका:-

  • जरा सोचो हम सब अपने घर की ज़रूरत का सामान वर्षो से खरीद रहे है..
  • पर कभी किसी दुकानदार ने कोई डिस्काउंट दिया.. NEVER…
  • यहां तक की एक टोफी भी मुफ्त मे नही देता
  • ना ही कोई ऑफर देता है..
  • ना कोई दुकानदार प्रोडक्ट्स पे गारंटी देता है की पसंद ना आने पे खुला हुआ सामान (प्रोडक्ट्स) वापिस लेले..

लेकिन बिना किसी फायदे के बावजूद हम सब लगातार अपनी जरूरत का समान वर्षो से वही से खरीद रहे है क्यूँ ????????????

सादारण बाजार और मोदीकारे में फर्क

  • हम मार्किट में से जो वी सामान खरीद कर लाते है वो कई प्रोसेस से हो कर हामरे तक पोहच ता है
  • पहले सामान फैक्ट्री मैं बनता है फिर एजेंट के पास जाता है फिर ऐड होती है,फिर हॉल सेलर और रिटेल सेलर से होता हुआ हामरे पास आता है जो सामान फैक्ट्री में 10 रुपया में बना हमे 100 का मिला और इस प्रोसेस मैं सामान की गरंटी वि नहीं मिलती और हमारी मेहनत का 90 % पैसा इन के पास चला जाता है
  • पर मोदीकारे में ऐसा नहीं है जहा पर वी फैक्ट्री में सामान बनता है पर सीधा मोदीकारे डिस्ट्रीब्यूट पर जाता है और कस्टमर को मिलता है सामान की क्वालिटी इंटरनेशनल होती है और हमरा 90 % पैसा बचता है
  • मोदीकेयर जब कोई केवल एक उपयोगकर्ता के तरह ही अगर लेता है तो उनको कितने और कैसे फ़ायदे हो सकता है

Modicare Join Benfit

  • जब भी हम बाजार से कोई सामान लाते है तो बिल्कुल एमआरपी रेट पर दूकान से हमें समान मिल जाता है यह देखकर अक्सर हमें लगता है कि कितना पैसा बर्बाद हो रहा है। अगर हम कुछ डिस्काउंट मांग ले तो ऐसा लगता है जैसे हमने उनसे उनका पूरा दुकान फ्री में मांग लिया है। मोदीकेयर हमेशा अपने हर एक ग्राहक को 20% तक का छूट बिना कहे पूरे सम्मान के साथ देता है।
  • अगर बाजार का हमें कोई भी समान अच्छा नही लगता है भले ही अभी हम उसको बस खोलकर एक से दो बार यूज किया हो उसे दुकानदार लेने से तुरन्त मना कर देता है। लेकिन मोदीकेयर आपके द्वारा यूज किया हुआ कोई भी समान जो 25% तक यूज कर लिया गया हो उसको पसन्द न आने पर वापस कर लेता है भले आप रोजमर्रा के कितने ही समान बाजार से ले लें लेकिन वहां से आपको कोई भी गिफ्ट जैसा कोई भी समान नही मिलता है। मोदीकेयर अपने हर ग्राहक को हमेशा गिफ्ट ऑफर करता हैं
  • आप बाजार के दुकान से जहर खरीदे या अमृत किसी को कोई फर्क नही पड़ता है वहां से आपको प्रयोग से सम्बंधित कोई भी जानकारी देने के लिए कोई भी नही होता है लेकिन मोदीकेयर में आपका सहयोग करने के बहुत सारे लोग होते है।
  • हम चाहते है कि हमे हमारी जरूरत का समान सही मिले भले कितना भी पैसा लगे। लेकिन अक्सर पैसा देने के बाद भी सही समान न मिलने के बाद हमारे अंदर एक बेतहाशा गुस्सा आता है। मोदीकेयर हमेशा आपको इंटरनेशनल क्वालिटी के प्रोड्क्टस देता है। जिससे आप संतुष्ट ही नही होते बल्कि आप फैन भी हो जाते हैं

मोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है?

टीवी पर तो सभी खूबसूरत बना सकते हैं लेकिन असल मे तो मोदीकेयर ही बना सकता है।
विज्ञापनों पर सभी लोग डॉक्टर्स का ड्रेस पहनकर समस्याओं से बचाते हुए दिखा सकते हैं
पर असल मे मोदीकेयर ही कर सकता है
जुड़ते है मोदीकेयर से
और करतें है खुद और अपने परिवार की केयर

पर MODICARE हम सब के लिए लाया है..

  • * Discaunt- 15%-20%
  • * Offer हर महीने हर बार-10%
  • * Cash बैक भी मिलता है 7%-16%
  • (सब्सिडी आपके अकाउंट में)
  • * 100% Satisfaction guarantee
  • यानी की मनी बैक गारंटी
  • (एक चौथाई सामान इस्तेमाल करके 30 दिन के भीतर वापिस कर सकते है..)
  • और एक जबरजस्त फायदा और मिलता है..

💰 LOYALTY BONUS 💰

2500/- से 5000/-तक का सामान हर महीने की15 तारीख तक लगातार 6 महीनेखरीदने पर7 वे महीने 2500/- से 5000/-तक का सामानऔर लगातार 12 महीने लेने पर 3 बार 25,00 *से *5000 तक का सामान फ्री💥बिलकुल फ्री, BILKUL FREE💥

🔥🔥 है ना फायदे का सौदा 🔥🔥

साथ में कैरियर बनाने का एक शानदार सुनहरा अवसर बगैर किसी इन्वेस्टमेंट के बगैर किसी रिस्क के
मोदीकेयर लिमिटेड , भारत में 1933 से स्थापित मोदी ग्रुप ( 65000 करोड़) और जिनके 50 से ज्यादा ब्रांड्स हैं मोदीकेयर हमें डायरेक्ट प्रोडक्टस सप्पलाई करता है । हमें बेचने का अधिकार भी देता है। जिसमें हम 62% तक कमा सकते हैं। Distributor बनाता है और सामान्य जीवन मे Distributor का मतलब होता है कई करोड़ की पार्टी।

आज 500 Products की Distributorship लेने जाये तो आपको करोड़ों रुपए का निवेश करना पड़ेगा। जैसे कि
आज आप बाटा की एजेन्सी लेने जाये बाजार मे तो बाटा वाला कम से कम भी आपसे 25-30 लाख की Security जमा लेता है साथ मे कई लाख का आपको शोरूम खोलना पड़ेगा जगह अच्छी होनी चाहिये। और इसमे भी आपको मात्र 5-10% Margin देगा। और यहाँ पर आपको 550+ Products की एजेन्सी मिल रही है Free में तो लोग इसकी कीमत समझ नही रहे है।

प्रश्न 2 :- मोदीकेयर का ज्यादा नाम नही सुना। मोदीकेयर मे बहुत सारा पैसे कैसे मिलता है?

उत्तर :- मोदीकेयर मे कभी भी किसी Product का Ad नही आता है। ना TV पे ना Radio पे ना Hoardings पे ना Magazines मे ना Newspapers मे कभी नही आयेगा। ना पहले आता था ना आता है ना कभी जिंदगी मे आयेगा। इसका विज्ञापन इसका Ad जो करना है वो मोदीकेयर के Distributor को करना है।

हमको जो भी पैसा मोदीकेयर से मिलता है वो मोदीकेयर के Products का Ad करने के लिये मिलता है। अगर Company को Ad के माध्यम से ही माल को बेचना होता तो उसको हमारी जरूरत नही है वो हमे पैसा वापस क्यो देगी वो भी किसी करीना कपूर, शाहरूख खान, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ को पैसै देकर Ad करवाके अपना माल बेच सकती है। लेकिन Company के उददेश्य और मकसद कुछ और है वो भारत के हर आदमी को आर्थिक आजाद करना चाहती है इसीलिये वो Direct Selling के Method से माल बेच रही है तो Ad हमको करना है।

प्रश्न 3 :- मोदीकेयर बिज़नस कैसा है ?

उत्तर :- मोदीकेयर एक बिजनेस है! यह एक सामान खरीदने का तरीका है| अभी तक पैसे दे कर हम सिर्फ सामान खरीदते है इसमें साथ में पैसे भी मिलते है|

प्रश्न 4 :- मोदीकेयर कंपनी का सामान अच्छा है?

उत्तर :- मोदीकेयर कोई कंपनी नही है!
मोदीकेयर एक ब्रांड है जो मोदी ग्रुप लिमिटेड द्वारा बनाया गया है! जैसे RIN , हमाम ,lifebuoy है उसी तरह मोदीकेयर भी एक ब्रांड है! मोदीकेयर के जो Products है ये जीवन बदलने वाले है। आज तक पूरे World मे कोई एक ऐसा Product नही बना जो एक आम आदमी को Zero से Hero बना सके। एक गरीब को करोड़पति बना दे ऐसा Product आज तक नही बना वो बनाती है केवल मोदीकेयर के यही Products आपके सपने पूरे करेंगे। यही Products आपके बच्चो के सपने पूरे करेंगे। यही Products आपको जीवन मे खुशहाल करेंगे।

प्रश्न 5 :- मोदीकेयर में लोगो को जोड़ना पड़ता है ?

उत्तर :- मोदीकेयर लिमिटेड में लोगो को जोड़ना नही पड़ता बल्कि लोग खुद आते है क्यों कि यहाँ पर असली सामान बिना मिलावट का मिलता है! आज लोगों को ज्यादा पैसे देने के बाद भी सामान की गारंटी नही है और लोगों को असली सामान चाहिए ! हमें तो लोगो को जानकारी देनी है कि हिंदुस्तान में मोदीकेयर लिमिटेड एक ऐसा अवसर है जहाँ बिना मिलावट का और सस्ता सामान कंजूमर को कंपनी खुद देने आई है !

प्रश्न 6 :- मोदीकेयर से पैसे कैसे मिलते है?

उत्तर:- जब एक आदमी अपनी जरुरत का सामान अनरजिस्टर्ड कंजूमर बन बाज़ार की दुकान से नही खरीदे बल्कि रजिस्टर्ड कंजूमर बन कर अपने कंजूमर नम्बर से मोदीकेयर की दुकान से खरीदता है तो खरीद के साथ साथ उसको उस खरीद के पॉइंट्स भी मिलते है जो उसको एक बड़ी राशी की तरफ ले कर जाते है! जिस तरह एक छोटी सी राशी का बस का टिकट खरीद कर बस में बैठने से वो बस बड़े शहर की तरफ ले जाती है उसी तरह से यहाँ भी थोड़े से पैसों की खरीद से ये सिस्टम एक आदमी को अमीरी की तरफ ले जाता है अगर वो इसमे टिका रहे तो!.

प्रश्न 7 :- लोग कहते हैं कि मोदीकेयर में मेहनत करनी पड़ती है?

उत्तर:- मोदीकेयर में मेहनत नही करनी पड़ती बल्कि खरीददारी करनी पड़ती है!
हाँ अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते है और अपने परिवार को एक सुरक्षित जीवन देना चाहते हो तो मोदीकेयर का एक ताना बाना बुनना पड़ता है जिस तरह से सर्कस में खिलाडी उप्पर झुल्ला झूलते है तो निचे एक जाल लगा देते है ताकि वो खिलाडी अगर गिर जाये तो सुरकिश्त राह सके।
.

प्रश्न 8 :- यहाँ पे कितना पैसा मिल सकता है?

उत्तर :- यहाँ पे आपअपनी मेहनत की एक एक पाई वसूल करते है आपकी मेहनत को कोई दूसरा नही ले सकता! आप चाहें तो यहाँ पे बहुत कम समय में एक अच्छी भली इन्काम ले सकते है जो लोग पूरी उम्र कड़ी मेहनत करके भी नही ले सकते।

एक बात और – यदि आप भारतीय हैं तो भारतीय कंपनी मोदीकेयर जो कि अगले वर्ष लंदन में अपना अंतरराष्ट्रीय आफिस खोलने जा रही है। यानी मोदीकेयर इंटरनेशनल होने जा रही है। *सच्चे भारतीय , केवल मोदीकेयर को ही प्रमोट करते हैं।

जब मोदीकेयर है तो कहीं और क्यों जाएं???

भारत में मोदीकेयर से अच्छा बिजनेस न तो कोई है न कोई होगा। याद रखना चाहिए भारत में- मोदीकेयर डायरेक्ट सेलिंग की पहली नंबर 1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।
नवांशहर मैं वी Modicare का डिस्ट्रीब्यूट स्टोर खुल गया है आप अपनी रोज़ाना वरतो का सामान इंटरनॅशनल क्वालिटी और गरंटी के साथ खरीद सकते है और अपनी फॅमिली को केमिकल और मिलवट से बचा सकते है अगर आप को और जानकरी प्राप्त करनी हो हम से संपर्क कर सकते है

Join Modicare

मोदीकेयर लिमिटेड मे क्या खास बात है?