You are currently viewing बेरोजगारी दूर करने के उपाय – Network Marketing

बेरोजगारी दूर करने के उपाय – Network Marketing

Berojgari dur karne ke upay, berojgari in hindi, berojgari ke karan, berojgari ki samasya, berojgari ki samasya par nibandh, berojgari kise kahate hain, rojgar pane ke upay, बेरोजगारी किसे कहते हैं, बेरोजगारी दूर करने के उपाय

Berojgari (बेरोजगारी) Dur Karne Ke Upay: Hello friends, many people have lost their jobs due to Corona in India, due to which the problem of unemployment is increasing. Today we will discuss removing unemployment from India. You will listen to many MLM leaders these days saying that Modicare is the easiest way to remove unemployment from India. Let’s know-how

Modicare is an easy way to remove unemployment बेरोजगारी

It is true that due to Corona, unemployment (बेरोजगारी) in India is increasing day by day. But the truth is also that there is no dearth of jobs. Many people are not ready to choose the option that lies before us. With time everyone has to change and those who are not ready to change themselves according to the times, their world ends. This is bitter but equally true. Whatever your qualifications, you will need only two things to get a job and to be successful in it. The first is to work out of the box and the second is to work by changing your attitude and courage. Let us discuss the options to remove unemployment.

बेरोजगारी दूर करने के उपाय है मोदीकेयर

भारत में Corona के कारण बहुत से लोगों की Jobs चली गई है जिसके कारण से Berojgari की समस्यां बढ़ती जा रही है। आज हम Berojgari को दूर करने पर चर्चा करेंगे। बहुत से MLM leaders आजकल आपको कहते हुए मिल जायेंगे कि बेरोजगारी को दूर करने का आसान तरीका है Modicare। चलिए जानते हैं कैसे-

यह बा त सही है कि Corona की वजह से भारत में बेरोजगारी (Unemployment) दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन सच्चाई यह भी है कि Rojgar की कोई कमी नहीं (no dearth of jobs)। बहुत से लोग हमारे सामने पड़ी हुई Options को चुनने के लिए तैयार नहीं होते। समय के साथ हर किसी को बदलना पड़ता है और जो समय के अनुसार अपने आप को बदलने के लिए तैयार नहीं होते उनकी दुनियां खत्म हो जाती है। यह बात कड़वी है लेकिन उतनी ही सच भी है।

आपकी चाहे योग्यता कुछ भी हो, Rojgar करने के लिए और उसमें सफल होने के लिए आपको केवल दो चीजों की जरुरत पड़ेगी। पहला है लीक से हटकर और दूसरा है अपनी नजरिया और हौसला बदलकर काम करना। आइये चलते हैं Berojgari (Unemployment) को दूर करने के लिए विकल्पों पर चर्चा करते हैं।

Modicare Company के बारे में गहन अध्ययन किया और जाना कि कैसे इस Company के साथ करने वाले leaders ने Corona में भी अपना
काम जारी रखा। बहुत से लीडर्स से बातचीत करके पता चला की वे Modicare का काम घर से ही Social Media और Phone के माध्यम से किया। उनके बातचीत के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे की Berojgari को दूर करने का यह एक अच्छा Option हो सकता है। इसलिए ही इस Article में हम आपको Modicare के बारे में जानकारी देने वाले है।

नेटवर्क मार्केटिंग से दूर होगी बेरोजगारी Network marketing will remove unemployment

मोदीकेयर एक Network Marketing Company है और यह भी एक ऐसा माध्यम बन सकता है, जो काफी हद तक unemployment की गंभीर समस्यां को दूर कर सकता है। इसे करने के लिए बस आपको जरुरत है company के प्लान को समझने की। जिस प्रकार से हरके Network Marketing में अपना business plan होता है उसी प्रकार से Modicare में भी इसका खुद का Network Marketing Plan है।

Modicare Company एक products base company है और इसमें लोगों की जरुरतों का हरके products मिलता है। हम जानते हैं कि चाहे कोई भी Mahamari हो, जो जरुरत की चीजे हैं वो तो उपयोग में लिया ही जायेगा। शायद इसलिए ही lockdown होने के बावजूद लोग network marketing के products Online माध्यम से खरीदते रहे। जिसकी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले लोगों के सामने बेरोजगारी (unemployment) की समस्यां उत्पन्न नहीं हुई।

अभी भारत में बहुत सारी Network Marketing Companies (Direct Selling Companies) काम कर रही है। बहुत से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां विविध प्रकार के प्रोडक्ट बनाने वाली companies के products को customers तक पहुंचाने का काम करती है। दूसरी ओर Modicare अपने products का निर्माण खुद करती है जिसकी वजह से इसे products अन्य कंपनियों की तुलना में थोड़ा सस्ता होता है।

मोदीकेयर का Products सस्ता होने के साथ में अच्छे भी है शायद इसी वजह से लोग इसके Products को बहुत अधिक पसंद करते हैं। आप जब इस Company में जुड़ते हैं तो Company आपको एक Business Plan के माध्यम से कुछ Income भी देती है। यही Income Berojgari को दूर करने का आसान तरीका साहबित हो रहा है।

Network marketing in countries other than India

जापान, अमेरिका, फ्रांस, चीन सहित विदेशों में Network Marketing Business खूब फला-फूला है। वैसे देखा जाए तो इस मामले में भारत अभी काफी पीछे है। मात्र 35 करोड़ की आबादी वाले देश America में Network Marketing Business का वार्षिक टर्न ओवर लगभग 2,12,550 करोड़ रुपये है। जिसकी तुलना में 135 करोड़ की आबादी वाले भारत में Network Marketing Companies का वार्षिक Turn Over मात्र 8000 करोड़ रुपये हैं।

इससे समझा जा सकता है कि यदि भारत में इस Business या Industry को अच्छी तरह से promote किया जाए तो नेटवर्क मार्केटिंग युवाओं को रोजगार (Employment) के साथसाथ उज्जवल भविष्य देने में लाभकारी साबित हो सकता है। इससे सरकार के कंधों से भी बेरोजगारी (Unemployment) का भार कम होगा। इसके लिये सरकार को भी कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है। केवल network marketing से संबंधित Companies को Promote करने की आवश्यकता है।

Join Modicare Online

हमारे देश में भी network marketing companies तो बहुत है लेकिन बहुत कम ऐसी Modicare जैसी स्वदेशी Companies हैं, जो अच्छा काम करती हैं। भारत में network marketing companies को बदनाम करने के पीछे एक समस्यां यह भी है कि जो companies अच्छा काम करती हैं, उनकी नकल करने वाली फर्जी companies खुल जाती हैं, जिनका मकसद अच्छी companies के प्रोडक्ट के नाम पर customers को नकली सामान थमाकर उनके साथ ठगी और धोखाधड़ी करना होता है।

ऐसी अवसरवादी Companies (Opportunistic Companies) लाभ कमाने के बाद बंद हो जाती हैं और Customers स्वयं को ठगा-सा महसूस करता है, जिसके कारण लोग अच्छी companies पर भी जल्दी से भरोसा नहीं कर पाते हैं। दूसरी तरफ अवसरवादी कंपनियों के बंद हो जाने से उनमें काम करने वाला Staff भी हताश हो जाता है और जब वह अच्छी company में जुड़ता है, तो उस पर भी पूरी तरह से भरोसा नहीं कर पाता है। इसलिये सरकार को चाहिये कि वह फर्जी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों (Fake Network Marketing Companies) पर नकेल कसे और अच्छी कंपनियों को प्रोत्साहित करे। आप मोदीकेयर को करके Berojgari को दूर कर सकते हैं।

बेरोजगारी दूर करने के उपाय