What Is Vestige Business | Vestige Kya Hai?

11 Min Read

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की What IS Vestige Business/ Vestige Kya Hai? आप सभी ने Vestige कंपनी का नाम कभी न कभी नाम सुना ही होगा आज हम इसी बारे में जानकारी हासिल करेंगे की Vestige Kya Hai? Vestige Ke Fayde? Vestige Ke Nuksan? Vestige Se Paise Kaise Kamaye? सीधे शब्दों में कहा जाये तो अगर किसी को Vestige कंपनी के बारे में विस्तार से जानना हो तो हमारा यह पोस्ट जरुर पढ़े. Vestige से जुड़ कर बहुत से लोग घर बैठे लाखो रुपया कमाते है और इसे ज्वाइन करने के लिए आपको कोई फीस भी नही देनी होती यह बिलकुल फ्री है. अब चलिए जानते है Vestige Kya Hai पूरी जानकारी 

What Is Vestige Business | Vestige Kya Hai?

Vestige Multi Level Marketing Company के रूप में जाना जाता है. इंडिया में ऐसे बहुत से कंपनी आपको देखने को मिल जायेंगे जिसमे नेटवर्किंग मार्केटिंग के जरिये लोग पैसा कमाते है. Vestige इंडिया की सबसे बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में से एक है और यह काफी पुराना भी है. Vestige से जुड़कर आप प्रोडक्ट को सस्ते दामों में खरीद सकते हो और दुसरे लोगो को भी इसके साथ जोड़कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. Vestige से जुड़ने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप सही निर्णय ले सकते हो. चलिए शुरुवात से Vestige की पूरी जानकारी हासिल करते है और जानते है Vestige क्या है.

Vestige Kya Hai?

Vestige एक Network Marketing कंपनी है जो की Direct Selling के लिए जानी जाती है. इस कंपनी की शुरुवात 2004 में हुई थी और आज भी यह कंपनी पूरी सफलता के साथ अपना काम कर रही है. Vestige ISO 9001-2015 सर्टिफाइड कंपनी है जिसका मतलब है की यह बिलकुल भी गैरकानूनी नही है और भरोसा करने योग्य है. आज पुरे इंडिया और अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह कंपनी काम कर रही है और इनके 2500+ से भी ज्यादा आउटलेट है.

Vestige कंपनी का बिज़नेस प्लान कुछ इस प्रकार है की वह TV, Radio, Banner, Digital Ads पर पैसे न खर्च करते हुए अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन लोगो से ही करवाते है. इससे Vestige का भी फायदा होता है और लोगो का भी. लोगो को उनकी जरुरत की चीजे सस्ते दामों पर मिल जाती है और Vestige अपने प्रोडक्ट मार्केटिंग के पैसे भी बचा लेता है. आप नीचे देख सकते हो की एक Traditional Marketing और Network Marketing किस तरह से काम करती है.

अब आप समझ सकते है की Network Marketing में Middle Man का कोई काम नही होता इसी वजह से इनके प्रोडक्ट कम दामों पर बिकते है. जो भी इसमें प्रॉफिट होता है उसमे से Vestige कुछ Distributors को देते है और बाकि खुद रखते है. Vestige बहुत से प्रोडक्ट्स नेटवर्किंग मार्केटिंग के जरिये सेल करते है वह कुछ इस प्रकार है.

  • Health Supplements
  • Water Purifier
  • Air Purifier
  • Health Food
  • Ayurveda
  • Home Care
  • Personal Care
  • Oral Care
  • Premium Skin Care
  • Men’s Grooming
  • Women Hygiene
  • Agri Products
  • Business Tools

Vestige Ke Fayde:

  • Vestige से जुड़ कर आप घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते हो.
  • Vestige को एक बिज़नेस के रूप में किया जा सकता है जिसमे इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती.
  • Vestige ज्वाइन करने के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नही पड़ती.
  • Vestige एक Direct Selling कंपनी है जो आप तक अपने प्रोडक्ट मार्किट से सस्ते दामों पर पहुंचाती है.
  • Vestige ISO 9001-2015 सर्टिफाइड है इसलिए भरोसा किया जा सकता है.
  • Vestige के प्रोडक्ट्स FSSAI Verified है.
  • Vestige में डायरेक्टर की उपाधि मिलने के बाद आपको हर महीने Fixed Salary दिया जाता है.

Vestige Kaise Join Kare:

Vestige इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए काफी विख्यात कंपनी है. Vestige Join करने के लिए आपको किसी तरह की फीस देने की जरुरत नही पड़ती यह बिलकुल फ्री होता है. Vestige अगर कोई ज्वाइन करना चाहता है तो Vestige Branch में संपर्क करे. अपने आस पास Vestige ब्रांच पता करने के लिए इनकी वेबसाइट पर जाये. आप चाहे तो इन्हें सीधा कांटेक्ट भी कर सकते है.

Vestige Se Paise Kaise Kamaye:

जैसा की अभी हमने जाना Vestige से हम चाहे तो घर बैठे भी पैसे कमा सकते है. Vestige एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमे नेटवर्क बनाने और प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाया जा सकता है.

  • Vestige से पैसे कमाने के लिए आपको इनके बनाये प्रोडक्ट्स सेल करने होंगे आप जितना ज्यादा सेल करते हो उतनी आपकी आमदनी होगी. Vestige अपने हर प्रोडक्ट पर एक Fixed Commission देता है और यह आपकी आमदनी का स्रोत होता है.
  • Vestige से जुड़ने के बाद आप दुसरे लोगो को भी इसमें जोड़ सकते हो. आप जितना ज्यादा जोड़ते हो उतना आपको प्रॉफिट होता है और जब आप एक बड़ा नेटवर्क बना लेते हो उसके बाद आप डायरेक्टर बन जाते हो. डायरेक्टर बनने के बाद आपको हर महीने Fixed Salary मिलता है और अपने नेटवर्क में दुसरे डायरेक्टर जोड़ने पर यह सैलरी बढ़ती जाती है.
वेस्टीज कंपनी प्रोफाइल जानिए (vestige company Profile in Hindi)

वेस्टीज कंपनी शुरू हुआ था 2 जून 2004 को. वेस्टीज कंपनी एक आईएसओ(ISO) सर्टिफाइड नेटवर्कं मार्केटिंग कंपनी है. वेस्टीज कंपनी का पूरा नाम वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड है. जब कंपनी शुरू हुआ था उस टाइम कंपनी का सिर्फ दो ऑफिस था दिल्ली और बेंगलुरु में. वेस्टीज कंपनी का मुख्य कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली के ओखला में है.

वेस्टीज कंपनी का मालिक कौन है( Owner of Vestige Company)

वेस्टीज कंपनी के मालिक कोई एक आदमी नही है. वेस्टीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के नाम है मिस्टर गौतम वाली उनके साथ उनका दो सहयोगी मिस्टर दीपक शुद और मिस्टर कणवीर वीर सिंह है. मिस्टर कणवीर वीर सिंह वेस्टीज कंपनी के आईटी सिस्टम को मैनेज करते हैं और मिस्टर दीपक सेठ कंपनी के सेल्स के हेड है. 

वेस्टीज कंपनी के कुल ब्रांच ऑफिसेज 60 से भी ज्यादा है और 4500 से भी ज्यादा डीएलसीपी(DLCP) है. लगभग 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग  वेस्टीज कंपनी से जुड़े हैं जिसमें लगभग 23 लाख  से भी ज्यादा महिला है.भारत में सिर्फ एक ही ऐसा डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें 1500 से भी ज्यादा लोग 1 लाख लेकर 50 लाख तक हर महीने इनकम कमाते हैं.

vestige joining form

वेस्टीज कंपनी में जो सबसे ज्यादा इनकम कमाते हैं वह है मिस्टर सिद्धार्थ सिंह( Vestige Company Top Earner), जो हर महीने 1.6 करोड़ से भी ज्यादा इनकम कमाते हैं.  इनका यह इनकम हर महीने ज्यादा होते ही जा रहे हैं.

वेस्टीज कंपनी कार (vestige company car Achievers)

वेस्टीज कंपनी से लगभग 6000 लोग अपने सपनों का कार (vestige company car achiever) ले चुके हैं. जिसमें 300 से भी ज्यादा लग्जरी कार शामिल है जैसे मर्सिडीज,बीएमडब्ल्यू, जैगवार, ऑडी आदि शामिल है. हर साल वेस्टीज कंपनी कार अचीवर बढ़ते जा रहे है.

वेस्टीज कंपनी टर्नओवर (vestige company turnover)

वेस्टीज कंपनी का कुल टर्नओवर 2019-20 में लगभग 2400 करोड़ रूपये  रहा है.कंपनी का टर्नओवर लगभग 79% ग्रोथ  के साथ हर साल आगे बढ़ रहा है. वेस्टीज कंपनी का ये टर्नओवर 2018-19 में लगभग 1800 करोड़ था.

वेस्टीज कंपनी जॉब भारत में डायरेक्ट सेलिंग के नाम से कदम रखा था तब कंपनी का रैंकिंग था 70. अभी वेस्टीज इंडिया का नंबर वन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. डायरेक्ट सेलिंग न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार पूरी दुनिया में वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी 30 रैंक में आता है.2021 में वेस्टीज कंपनी का लक्ष 20 रैंक से भी नीचे आना है.

वेस्टीज कंपनी कहाँ की है ?

वेस्टीज कंपनी इंडिया का एप्स डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो सिर्फ भारत में ही काम नहीं करते यह कुल और 9 देशों में भी ये कंपनी है.वह है नेपाल यूनाइटेड अरब अमीरात दुबई बहराइन सऊदीअरबिया बांग्लादेश ओमान थाईलैंड और घाना.

हिमाचल प्रदेश की भर्ती में वेस्टीज कंपनी की  मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और  यह जगह कुल 75000 स्क्वायर फीट की है.यहाँ कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट की एक अत्याधुनिक लैब भी है और यहां उत्पादन से लेकर  पैकिंग तक हर एक काम आधुनिक मशीन से किया जाता है.

वेस्टीज कंपनी सर्टिफिकेट (vestige company certificate)

वेस्टीज कंपनी प्रोफाइल (vestige company Profile) एक नजर में ही पूरा क्लियर हो जाता है क्युकी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास आईडीएसए(IDSA) मतलब इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन का सर्टिफिकेट है. कंपनी के पास डब्ल्यूएफडीएसए(WFDSA) मतलब वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन सर्टिफाइड कंपनी है.

वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट (Vestige Product) के लिए भी बहुत सारे सर्टिफिकेट वेस्टीज कंपनी के पास है, जैसे आईएसओ, हलाल, जर्मन सर्टिफिकेट, बी डब्ल्यू पी वर्ल्ड ब्रांड का सर्टिफिकेट है. यह सब सर्टिफिकेट यह सिद्ध करने के लिए काफी है कि वेस्टीज कंपनी  प्रोडक्ट कितना दमदार है और एक वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट है.

What Is Vestige Business | Vestige  Kya Hai?
Share This Article
error: Content is protected !!