Ok Life Care Joining | New Registration

Ok Life Care Joining | New Registration

ओके लाइफ केयर जॉइनिंग ऑनलाइन: भारत में 80% लोग किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका रेट देख लेते हैं, ऐसे में अगर आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ रहे हैं तो प्रोडक्ट का रेट देखना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपके व्यवसाय में स्थिरता तब आएगी जब उत्पाद बार-बार बिकता रहेगा। एक बात और आपका करियर उत्पादों की कीमत और गुणवत्ता पर आधारित होगा। यदि उत्पाद अच्छे हैं और अच्छी दर पर हैं, तो आपका करियर आगे बढ़ता रहेगा।

सपने को बेचकर, डेमो बेचकर, अवसर बेचकर, प्रशंसापत्र की कहानी से एकमुश्त बिक्री निकाली जा सकती है।

Ok Life Care Joining | New Registration

OkLifeCare एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसके साथ जुड़कर आप हर महीने लाखों कमा सकते हैं। ओके लाइफ केयर में शामिल होने के लिए, नीचे दिए गए फॉर्म को भरें। ठीक है, लाइफ केयर न्यू रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से मुफ्त है। आप जो उत्पाद लेते हैं उसके आधार पर आप अपनी आईडी को 500BV से सक्रिय कर सकते हैं।

अगर आप कोई हेल्थ केयर प्रोडक्ट लेते हैं तो आपकी आईडी का भुगतान हजार रुपए में हो जाता है। अगर आप FMCG प्रोडक्ट लेते हैं तो 12, 13 या ₹1500/- तक जा सकते हैं। यदि आप ओके लाइफ केयर से जुड़ना चाहते हैं, तो ओके लाइफ केयर लीडर्स से संपर्क करें

7 Types Income:

1. Retail Profit – 10% to 40%

2. Active Bonus – 30% (Company Turnover)
Example: L 🤵 R
↙ ↘
2500 BV 2500 BV
1 ABP = 300 RS

3. Consistency Bonus – 10% (Compamy Turnover)
Example: L 🤵 R
↙ ↘
2500 BV 2500 BV

Regular 3 Months Maintain Karne par 1 Consistency Bonus Point मिलता हैं जिसका Value
1 CBP = 150

4. Super Active Bonus – 15% (Company Turnover)
Example: L 🤵 R
↙ ↘
50000 BV 50000 BV
1 SABP =5000 RS

Income:
Active Bonus 20×300 = 6000
Consistency Bonus 20×150 = 3000
Super Active Bonus 1×5000 = 5000
Total Income =14000/Rs

5. Car Fund -7.5% (Company Turnover)
Regular 50000 BV Maintain 3 Months only once in life. (3500/Rs Approx)

6. House Fund – 5% (Company Turnover)
Regular 50000 BV Maintain 6 Months only once in life. (4000/Rs Approx)

7. Direct Sponsor Income
10% of direct sponsor income from Single leg also.

If You maintain 6 months 50000 BV then how much income is a calculation given below-

Income:
(1) Active Bonus: 6000
(2) Consistency Bonus: 3000
(3)Super Active bonus: 5000
(4)Car found: 3500
(5) House found: 3000
Total income = 21500 +
Flagship income 10% Extra

OK Lifecare Private Limited Details

CINU74999HR2016PTC066261
StatusACTIVE
Company CategoryCompany Limited by Shares
Company Sub-categoryIndian Non-Government Company
Company ClassPrivate
Business ActivityBusiness Services
Authorized Capital1.0 lakhs
Paid-up Capital1.0 lakhs
Paid-up Capital %100.0
Registrar Office CityDelhi
Registered StateHaryana
Registration Date02 Nov, 2016

Ok Life Care Private Limited

Ok Life Care Private Limited की शुरुवात नवंबर, 2016 में हुई और इसके चेयरमैन Jogender Singh, MD Sarita Karwasra और CEO D.K. Saharan है।

यह कंपनी MCA के अंतर्गत दिल्ली से रजिस्टर है और इसका हेड-ऑफिस रोहतक, हरियाणा में है। इसके अलावा यह Legal Direct Selling Company List में से एक है, इस अनुसार Ok Life Care को भारत में डायरेक्ट सेलिंग व्यापार करने की अनुमति है।

Ok Life Care कुल 10 प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जोकि निम्नलिखित है।

  1. Retail Profit
  2. Active Bonus
  3. Super active Bonus
  4. Corona Relief Fund (CRF)
  5. House
  6. Car Fund
  7. Business Building Bonus
  8. Performance Bonus
  9. Flagship Bonus
  10. Educational Fund

इन सभी इनकमों को समझने से पहले हमें BV के बारे में जानना होगा। BV का फुलफॉर्म Business Volume होता है। यह कंपनी की खुद की मुद्रा यूनिट है और हर प्रॉडक्ट की खरीद पर कंपनी द्वारा कुछ निर्धारित BV मिलता है, जिसका प्रयोग इनकम की गणना में होता है और Ok Life Care में 1 BV की वैल्यू लगभग 2.5 रुपए के बराबर है।

यानी की आप 200 से 300 रुपये का प्रॉडक्ट खरीदते है, तो 100 BV मिलती है। अब इस BV के अनुसार आपकी अलग-अलग इनकम तय होती है।

1. Retail Profit

इस इनकम को पाने के लिए कंपनी के प्रॉडक्ट बेचने होते है। कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर को प्रॉडक्ट Distributor Price (DP) पर उपलब्ध कराया जाता है, जिसके कारण डिस्ट्रीब्यूटर को प्रॉडक्ट MRP से 20 से 30 प्रतिशत की छूट पर मिलते है।

डिस्ट्रीब्यूटर DP पर मिलने वाले प्रॉडक्ट को M.R.P. पर बेचकर डिस्ट्रीब्यूटर एक अच्छा Retail Profit कमा सकते है।

2. Active Bonus

इस इनकम को पाने के लिए आपको रिक्रूटमेंट करानी होती है। इसके अंतर्गत कंपनी के कुल मासिक टर्नओवर में से 25 प्रतिशत इनकम सभी Qualifiers के बीच बांट दिया जाता है।

इस इनकम को पाने के लिए आपको अपने किसी दो लेग में 2500 BV करनी होती है और हर 2500 BV मैच होने पर कंपनी द्वारा एक Active Bonus Point दिया जाता है, जिसकी वैल्यू लगभग 170 से 190 रुपए तक होती है।

3. Super Active Bonus

इस इनकम में हर 50,000 BV मैच करने पर एक Super Active Bonus Point मिलता है, जो कि लगभग 3,000 से 4,000 रुपए के बीच का होता है।

. Corona Relief Fund (CRF)

यह इनकम 6 स्लैब में दी जाती है।

  • Super Active Bonus = 2%
  • Car Fund = 2%
  • House Fund = 2%
  • 1 lac BV Matching = 2%
  • 3 lac BV Matching = 2%
  • 5 lac BV Matching = 2%

उदाहरणः जैसा कि आप ऊपर दिए गए टेबल में देख सकते है, कि जब आप Super Active Bonus हासिल कर लेंगे, तो आपको CRP के रूप में 2 प्रतिशत अतिरिक्त इनकम मिलता है।

5. Car Fund/House Fund (Each 7.5%)

Car Fund व House Fund पाने के लिए किन्हीं दो लेग में 50,000 BV की मैचिंग करनी होती है, लेकिन Car Fund के लिए 3 महीने लगातार और House Fund के लिए 6 महीने लगातार यह करना होता है। इस कार्य को पूरा करने पर यह इनकम मिलना चालू हो जाती है।

इनकम चालू हो जाने के बाद हर 50,000 BV मैच करने पर एक Car Fund Point और एक House Fund Point मिलता है। Car Fund पॉइंट और House Fund पॉइंट की रुपये में वैल्यू कंपनी पर निर्भर करती है।

6. Business Building Bonus

यह एक नई इनकम है, जिसके तहत दो लेग में हर 25,000 BV करने पर 1 पॉइंट मिलता है, जिसकी वैल्यू लगभग 8,000 से 10,000 रुपए होती है।

. Performance Bonus

इस इनकम में कुल BV के आधार पर अलग-अलग प्रतिशत इनकम निर्धारित की गई है, जिसे आप नीचे दी गई टेबल से समझ सकते है।

Total BVPerformance Bonus Level
1 BV – 2500 BV3%
2501 BV – 4999 BV5%
5000+ BV6%

उदाहरणः मान लीजिए राम एक डिस्ट्रीब्यूटर और उसके द्वारा 1000 BV की कुल खरीद की जाती है, तो ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार उसका लेवल 3% होता है।

तो, इस प्रकार राम को 1000 का 3 प्रतिशत जोकि 30 रुपए होता है, वह इस इनकम के रूप में मिलेगा।

8. Flagship Bonus

इस इनकम को कंपनी द्वारा तीन पार्ट में दिया जाता है, हर पार्ट की इनकम पाने के लिए अलग-अलग शर्त को पूरा करना होता है, जिसे आप नीचे दी गई टेबल से समझ सकते है।

Flagship Bonus (in %)Leg 1Leg 2Leg 3Leg 4
2%2500 BV5000 BV
4%2500 BV5000 BV5000 BV
6%2500 BV5000 BV5000 BV5000 BV

पहले पार्ट में 2 प्रतिशत Flagship Bonus मिलता है, जिसे पाने के लिए न्यूनतम किसी एक लेग में 2500 BV और दूसरे लेग में 5000 BV करनी होती है। इसी प्रकार 4 और 6 प्रतिशत बोनस की शर्ते भी देख सकते है।

Ok Life Care Joining | New Registration

Oklifecare Business Video

error: Content is protected !!